*दून पुलिस ने फिर निभाया मानवता का फर्ज*
*पुलिस कार्यालय में नियुक्त आरक्षी द्वारा ब्लड कैंसर से पीडित को रक्तदान कर की उसकी सहायता*
*मानवता*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आमजन की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहने तथा जरूरतमंदों की हर संभव सहायता करने के समस्त अधिनस्त अधिकारियों / कर्मचारियों को निर्देश दिए गए। इसी क्रम में आज दिनांक: 13-01-23 को पुलिस कार्यालय में नियुक्त कांस्टेबल शाहनवाज़ को एक व्हट्सअप ग्रुप के माध्यम से जानकारी मिली कि हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रान्ट में उपाचाराधीन एक कैंसर पीडित मरीज को रक्त की आवश्यकता है।
सूचना पर पीआरओ शाखा में नियुक्त आरक्षी शाहनवाज द्वारा तत्काल दिये गये मोबाइल नम्बर पर उक्त व्यक्ति के परिवारजनो से सम्पर्क कर जॉलीग्रान्ट हॉस्पिटल पहुंचे तथा स्वेच्छा से रक्तदान कर उपाचाराधीन मरीज की सहायता की, जिस पर उपचाराधीन मरीज के परिवारजनो द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस के द्वारा लगातार किये जा रहे मानवीय कार्यों की सराहना करते हुए दून पुलिस को धन्यवाद दिया गया।
आरक्षी शाहनवाज पूर्व में भी कई बार स्वेच्छा से रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों की सहायता कर चुके है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
