*सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग करने वालो को कानून का पाठ सिखाती दून पुलिस*
*प्रेमनगर क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने का प्रयास करने वाले 05 अभियुक्तो को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*थाना प्रेमनगर*
दिनांक- 06-12-24 को थाना प्रेमनगर को सूचना प्राप्त हुई कि बिधोली रोड वन विभाग के पास कुछ लडके हंगामा कर रहे हैं तथा आने-जाने वाले वाहन चालकों को रोककर उनसे लडाई-झगडा करने के लिए आमदा हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर उक्त युवकों को समझाने का प्रयास किया गया पर उक्त युवक नही माने और उत्तेजित होकर आने-जाने वाले वाहन चालकों व लोगों के विवाद करने लगे। विवाद के कारण पता करने पर जानकारी मिली कि उक्त युवकों का दिनांक-04-12-24 को हर्ष शर्मा पुत्र योगेश शर्मा निवासी 603 मसूरी वुर्डस अपार्टमेन्ट के साथ विवाद हुआ था, जिसके संबंध में हर्ष शर्मा द्वारा एक तहरीर थाना प्रेमनगर को दी गयी है, जिसकी जांच की जा रही है। आज उक्त युवक हर्ष शर्मा को सबक सिखाने के लिये एकत्रित हो रहे थे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा हुडदंग मचाने वाले सभी पांचों अभि0गणो को धारा 170 BNSS के तहत गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त गण*
1- मानस यादव पुत्र बीर सिंह यादव निवासी हसन खां मेवातनगर, अलवर, राजस्थान, उम्र-21 वर्ष।
2-हिमांशु पुत्र उमेश चन्द निवासी गोविन्दपुर धनबाग, झारखण्ड, उम्र-21 वर्ष।
3-अविकान्त पुत्र उमेश चन्द निवासी ग्राम गडी जिला बिजनौर, उ0प्र0, उम्र 20 वर्ष।
4-विशाल चौधरी पुत्र विजय चौधरी निवासी चिपकियाना गौतमबुद्द नगर, उ0प्र0, उम्र 22 वर्ष।
5-अनिल कुमार बलजीत सिंह निवासी ग्राम कमूड चरखी दादरी, जिला चरखी दादरी, हरियाणा उम्र-20 वर्ष।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें