*रायपुर क्षेत्र में हुई ट्रैक्टर चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया सफल अनावरण*
*चोरी के ट्रेक्टर के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
*जल्दी पैसा कमाने के लालच में अभियुक्त द्वारा दिया गया था घटना को अंजाम*
*ट्रैक्टर को बेचने के लिये दूसरे राज्य में भागने की फिराक में था अभियुक्त*
*थाना रायपुर:-*
*घटना का विवरण:-*
दिनांक 02-12-2024 को वादी श्री उपेन्द्र कुमार पुत्र सुखबीर सिंह निवासी गांव जबीरन गंगोह, जिला सहारनपुर, उ0प्र0 हाल पता चन्द्रबदनी, पटेलनगर, देहरादून ने थाना रायपुर पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनका टैक्ट्रर महिन्द्रा रंग लाल नम्बर: यू0पी0-11-बी0वाई -0676 नत्थुवाला बालावाला से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायपुर पर अज्ञात चोर के विरूद्ध अभियोग पजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर पुलिस टीम गठित की गई।
*पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही:-*
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले रास्तों पर लगे करीब 200 सी0सी0टी0वी0 कैमरो की फुटेजों का अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई, साथ ही पूर्व में वाहन चोरी की घटनाओं में प्रकाश में आये वाहन चोरों का सत्यापन कर उनकी अध्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 05-12-2024 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त रामअवतार पुत्र मनोहर लाल को मय चोरी के टैक्ट्रर व ट्राली के घोड़ा फैक्ट्री रोड बालावाला के पास से गिरफ्तार किया गया ।
*पूछताछ का विवरण:-*
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है तथा लगभग 02 माह पूर्व बालावाला में एक सप्लायर्स के यहाँ टैक्ट्रर चलाने का काम करता था, जहाँ से काम से निकाल दिये जाने के कारण वह मजदूरी का काम कर रहा था। आर्थिक तंगी के कारण उसके द्वारा बालावाला में शंकर ट्रेडर्स से टैक्ट्रर को पेचकस से स्टार्ट कर चोरी कर ले गया और ट्रैक्ट्रर को घोडा फैक्ट्री रोड बालावाला में झाडियों के अन्दर छुपा दिया।
अभियुक्त ट्रैक्टर को बेचने हेतु बाहर भागने की फिराक में था किन्तु इससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-*
रामअवतार पुत्र मनोहर लाल निवासी ग्राम बैसरा पो0 बैसरा थाना जैतीपुर, जिला शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 32 वर्ष
*अभियुक्त से बरामदगी का विवरण:-*
ट्रैक्टर संख्या: यू0पी0-11-बी0वाई- 0676 महिन्द्रा कम्पनी मय ट्राली
*पुलिस टीम :-*
1- उ0नि0 कमलेश प्रसाद गौड, चौकी प्रभारी बालावाला
2- उ0नि0 प्रेम सिंह नेगी
3- कानि0 प्रेम पंवार
4- कानि0 सचिन सैनी
5.- हे0का0 किरण कुमार (एसओजी देहरादून)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें