*दून पुलिस द्वारा शातिर साईबर अपराधी को गिरफ्तार कर घटना का किया सफल अनावरण*
*अभियुक्त की हरकतो से परेशान होकर मकान मालिक द्वारा मकान खाली करवाने पर मकान मालिक से बदला लेने की नियत से मकान मालिक व उसके परिजनो की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर कर रहा था वायरल*
*पूर्व मे वर्ष 2022 मे भी साईबर अपराध मे दून पुलिस द्वारा अभियुक्त को किया गया था गिरफ्तार*
कोतवाली डोईवाला पर दिनांक 09.08.2024 को वादी निवासी मिस्सरवाला द्वारा थाना डोईवाला पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि तनुज शर्मा नाम के एक व्यक्ति द्वारा वादी व वादी के परिजनो की अश्लील फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी है तथा अभियुक्त द्वारा वादी को गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गयी है । प्रा0पत्र के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0स0-247/2024 धारा: 67 ए आईटी एक्ट व 506/504 भादवि बनाम तनुज शर्मा पंजीकृत किया गया।
प्रकरण की गम्भीरता एंव
संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में कोतवाली डोईवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी-पतारसी करते हुए तथा इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की सहायता से अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये गये। साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर दिनांक 19.10.2024 को अभियुक्त तनुज शर्मा उर्फ तनुज कुमार दुग्लचे पुत्र स्व. सुनील शर्मा निवासी रवि बिष्ट का मकान, रावत मार्केट छिद्दरवाला थाना रायवाला जनपद देहरादून मूल निवासी खाडूसैण जिला पौडी गढवाल उम्र 26 वर्ष को ग्राम छिद्दरवाला, रायवाला से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से प्रकरण में इस्तेमाल किया गया मोबाईल फोन बरामद किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा 5-6 बार नशा मुक्ति केन्द्र में भी रह चुका है, लगभग 02 वर्ष पूर्व अभियुक्त वादी के मकान में अपने परिवार सहित किराये पर रहता था। जहां कई बार मकान मालिक से विवाद होने के कारण वादी द्वारा अभियुक्त से अपना मकान खाली करवा दिया गया। जिससे अभियुक्त वादी के प्रति द्वेष भावना रखने लगा तथा वादी को बदनाम करने की नीयत से अभियुक्त द्वारा वादी तथा उसके परिवारजनों की फोटो को एडिट कर उन अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। जिसके कारण वादी ने अभियुक्त की थाना डोईवाला पर रिपोर्ट कर दी जिस कारण डोईवाला पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। कुछ समय शान्त रहने के पश्चात अभियुक्त द्वारा वादी को फिर से परेशान करने की नीयत से अपनी दादी की आई डी पर एक सिम लिया गया। जिससे उसने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी नयी फर्जी आईडी बनाकर वादी तथा उसके परिवारजनों की एडिटेड अश्लील फोटो को पुन: सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। साथ ही उन फर्जी आईडी से अभियुक्त द्वारा वादी तथा उसके परिवारजनो को अश्लील मैसेज तथा जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस द्वारा पुन: जांच प्रारम्भ करने पर अभियुक्त को आभास हो गया था कि वादी द्वारा उसके विरूद्ध पुलिस में दोबारा शिकायत दर्ज की गयी है। जिसके डर से अभियुक्त द्वारा वायरल की गयी सभी फोटो/मैसेज को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया साथ ही अभियुक्त द्वारा अपने सभी सोशल मीडिया आई डी को भी डिलीट कर दिया गया। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि जिन आई डी का वो प्रयोग कर रहा था उनके पासवर्ड वो भूल गया है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*: तनुज शर्मा उर्फ तनुज कुमार दुग्लचे पुत्र स्व. सुनील शर्मा निवासी रवि बिष्ट का मकान, रावत मार्केट छिद्दरवाला थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष मूल निवासी खाडूसैण जिला पौडी गढवाल
*आपराधिक इतिहास:* 01-मु0अ0स0-247/2024 धारा – 67ए आईटी एक्ट व 504/506 भादवि
02-मु0अ0स0-203/2022 धारा – 67ए आईटी एक्ट व 504/506 भादवि
*बरामदगी* अपराध मे प्रयुक्त एक मोबाईल फोन
*पुलिस टीम:*
01- विनोद सिंह गुसांई प्रभारी निरीक्षक डोईवाला
02- उ0नि0 बिजेन्द्र सिहं कुमाई
03- हे0का0 देवेन्द्र नेगी
04- कानि0 कुलदीप कुमार
05- कानि0 धर्मेन्द्र नेगी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें