*वाहन चोरी की घटना का 10 घंटे में दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्तों के कब्जे से घटना के चोरी की गई मोटर साईकल हुई बरामद*
*गिरफ्तार अभियुक्त नशे के है आदि, नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए दिया था घटना को अंजाम*
*पुलिस से बचने के लिए वाहन की दोनो नंबर प्लेटों को दिया था उतार*
*चोरी के वाहन को अन्यत्र ले जाकर बेचने की फिराक में थे अभियुक्त*
*थाना क्लेमेंटाउन*
दिनांक 07/12/2025 को थाना क्लेमेंटटाउन पर वादी अमन कुमार पुत्र श्री रविन्द्र कुमार निवासी मोहब्बेवाला, थाना क्लेमेंट टाउन जनपद देहरादून की ई FIR दर्ज करवाई की उनकी मोटर साइकिल टावर ग्राउंड मोहोब्बेवाला में खडी थी जिसे वह लॉक करना भूल गये थे, उक्त मोटरसायकिल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंट टाउन पर तत्काल मु०अ०सं०- 88/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उसके अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देनहरादून के निर्देशों पर थाना क्लेमेंट टाउन पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो का अवलोकन करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली की घटना में शामिल अभियुक्त चोरी की गयी मोटर साइकिल को बेचने की फिराक में है, जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त ध्रुव व हरीश को नई बस्ती टंकी वाली रोड जंगल के पास से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से घटना में चोरी की गयी मोटर साइकिल संख्या UK07FJ4642 बरामद की गई।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे नशे के आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्तगणों द्वारा चोरी की गयी मोटर साइकिल की दोनों नम्बर प्लेट को उतारकर जंगल में फेक दिया था तथा बिना नम्बर प्लेट के मोटर साइकिल को चला रहे थे ताकी मोटर साइकिल की पहचान न हो सके।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*
1- हरीश पुत्र अश्वनी निवासी गौतमकुंद चन्द्रबनी किरायेदार राम पंडित का मकान, थाना पटेलनगर, देहरादून मूल पता ग्राम दूधीनगर थाना मयरपुर, जिला सोनभद्र, उत्तर प्रदेश, उम्र 21 वर्ष
2- ध्रुव पुत्र नन्द गोपाल कन्नोजिया निवासी प्रभु कालोनी अमर भारती वाइल्ड लाइफ चन्द्रबनी, थाना पटेल नगर, देहरादून, उम्र 19 वर्ष।
*बरामद माल :-*
मोटर साइकिल संख्या UK 07 FJ 4642 रंग काला
*पुलिस टीम :-*
1- अ०उ०नि० मनोज कुमार
2- कां० पवन
3- कां० असजद
4- कां० कैलाश पंवार
5- कां० गौरव राठी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





