*”पुलिस आपके द्वार”*
*एसएसपी देहरादून के निर्देश पर चली दून पुलिस की पाठशाला*
*अलग अलग थाना क्षेत्रों में दून पुलिस द्वारा छात्र छात्रो को दी साइबर क्राइम, बालिकाओं व महिलाओ के साथ होने वाले अपराध व ट्रैफिक की जानकरी*
*जन जागरूकता अभियान में छात्र/ छात्राओं सहित अध्यापको ने किया प्रतिभाग*

*आपस में हुये संवाद में छात्र छात्राओं द्वारा पूछे सवालों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओ को किया शान्त*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम पुलिस आपके द्वार के परिपेक्ष में आज दिनांक 30/01/26 को अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा छात्र छात्राओं के बीच जाकर जन-जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।
कार्यक्रमो के दौरान में पुलिस द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों को पुलिस की कार्यप्रणाली, साइबर अपराधों से बचाव, महिला सुरक्षा एवं हेल्पलाइन नंबरों तथा डिजिटल अरेस्ट/ साइबर स्टॉकिंग/ फेसबुक/ इंस्टाग्राम आदि पर फेक आईडी बनाकर अश्लील फोटो/ वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर ठगी का प्रयास करने तथा साइबर ठगों द्वारा की जाने वाली फर्जी कॉलो से सावधान रहने तथा किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक ना करने आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों, 112 (आपातकालीन सहायता), 1090 (महिला हेल्पलाइन), 1930 (साइबर अपराध सहायता केंद्र), 1078 (बाल सहायता हेल्पलाइन), 181 (महिला सशक्तिकरण हेल्पलाइन) के संबंध में उपस्थित छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया।
*कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं व उपस्थित लोगों द्वारा साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, ऑनलाइन ठगी एवं सोशल मीडिया सुरक्षा से संबंधित प्रश्न पूछे गए, जिनके उत्तर देते हुए उपस्थित पुलिस कर्मियों द्वारा उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया, साथ ही कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को पुलिस पोर्टलो की अन्य डिजिटल कॉपी सेवाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।*
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





