*नशे के प्रति जागरूकता के लिए चली दून पुलिस की पाठशाला*
*छात्र – छात्राओं के बीच जाकर किया नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक*
*स्वयं नशे से बचते हुए अपने आस पास के लोगो को भी नशे के विरुद्ध जागरूक करने की दिलाई शपथ*
*नशे के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम की जानकारी देते नशा मुक्त समाज की स्थापना में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए किया प्रेरित*
*साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए उनसे बचाव के उपायों की दी जानकारी*
*एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस द्वारा लगातार नशे तथा साइबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा जागरूकता कार्यक्रम*
*थाना सेलाकुई*
मा० मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *”ड्रग फ्री देवभूमि”* की परिकल्पना को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारी को अपने अपने थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने तथा आमजन विशेषकर युवा वर्ग को नशे के दुष्प्रभावो के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूल-कॉलेजो व अन्य शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की निर्देश दिए गए हैं।
उक्त आदेश के क्रम में थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा आईपीएस स्कूल में साइबर क्राइम तथा नशे के विरुद्ध जागरूकता हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावो के प्रति जागरुक करते हुए उन्हें नशे से दूर रहने तथा अपने आसपास के लोगों को भी जागरुक करते हुए नशे के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों के संबंध में उन्हें जानकारी देते हुए साइबर अपराधियों द्वारा अपनाये जाने वाले तरीकों व उनसे बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं को ऑनलाइन फ्रॉड, फेक सोशल मीडिया अकाउंट, साइबर बुलिंग, ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड, एआई आधारित धोखाधड़ी, बैंकिंग एवं UPI फिशिंग, लिंक/OTP फ्रॉड के संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा किसी भी अनजान लिंक, कॉल या OTP पर विश्वास न करने, सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी साझा न करने, मजबूत पासवर्ड का उपयोग करने तथा उसे समय-समय पर अपडेट करने, ऑनलाइन गेमिंग में अनजान लोगों से बातचीत न करने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर सूचना देने से अवगत कराया गया।
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा लगातार सभी थाना क्षेत्रो में नशे तथा साइबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





