*सडक सुरक्षा माह के तहत दून पुलिस ने चलाई जागरूकता की पाठशाला*
*स्कूली बच्चों के बीच जाकर किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक।*
*स्वंय यातायात के नियमों का पालन करते हुए अपने परिजनों तथा अन्य परिचितांें को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिये किया प्रेरित।*
*सडक दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता के लिये आगे आने के लिये किया जागरूक।*
*आम जन को जागरूक करने के लिये मुख्य मार्गों पर लगाये यातायात जागरूकता सम्बन्धी साइन बोर्ड।*

सडक सुरक्षा माह – 2026 “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आमजन/युवाओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के क्रम में आज दिनांक: 21-01-26 को यातायात पुलिस द्वारा मार्शल स्कूल (सिनियर विंग), देहरादून में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र/छात्राओं को यातायात सकेंतों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उन्हें वाहन चलाते समय सीट बैल्ट तथा हैलमेट के महत्व, ओवर स्पीडिंग/रैश ड्राइविंग के खतरों तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। साथ ही स्वंय यातायात नियमों का पालन करते हुए अपने परिजनों तथा आस-पास के लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करने के सम्बन्ध जागरूक करने हेतु प्रेेरित किया गया। इस दौरान सडक दुघर्टनाओं में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु आगे आने तथा घायलों की मदद करने वालों को सम्मानित करने हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही गुड सेमेरिटन स्कीम के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।
यातायात सुरक्षा माह के अन्तर्गत आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा घंटाघर से मसूरी डायवर्जन तक यातायात नियमों से संबंधित जागरूकता साइन बोर्ड लगवाए गये।
दून पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों की उपस्थित आमजनमानस, स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा प्रशंसा करते हुए पुलिस द्वारा चलाई जा रही जागरूकता मुहीम में अपना हर सम्भव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





