*अपराधी कितना भी हो शातिर दून पुलिस की गिरफ्त से बचना है नामुमकिन।*
*अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई कार चोरी तथा लूट की 02 अलग- अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा।*
*घटनाओं को अंजाम देने वाले 01 शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई कार, मोबाइल फोन, लैपटॉप तथा घटना में प्रयुक्त नकली पिस्टल तथा अपाचे मोटर साइकिल हुई बरामद।*
*नशे का आदी है अभियुक्त, कुछ दिन पूर्व ही नशा मुक्ति केन्द्र से आया था बाहर*
*अभियुक्त के विरुद्ध पुर्व में भी दर्ज हैं अभियोग*
*कोतवाली कैंट*
दिनांक 10-11-2024 को वादी गौरव शर्मा पुत्र श्री भगवान शर्मा निवासी 138/149 राजेद्र नगर गली न0 01 थाना कैट देहरादून द्वारा एक लिखित तहरीर दी कि दिनांक 10-11-2024 की रात्री उनके कमरे से एक एप्पल कम्पनी का मोबाईल फोन तथा उनकी( होण्डा औरा )कार संख्या: एचआर-31-यू0-8838 किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कैण्ट पर मु0अ0स0 222/2024 धारा 303(2), 305(a), 317(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशो के अनुपालन में गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से सहायता से अभियुक्त के समबन्ध में आवश्यक जानकारी एकत्रित की गई। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तत्रं को भी सक्रिय किया गया तथा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त को चेकिंग के दौरान यमुना कालोनी के पास चोरी की उक्त कार के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपना नाम आकाश पुत्र जगदीश लाल बताया, कार की तलाशी लेने पर उसमे से उक्त घटना में चोरी किया गया एप्पल कम्पनी का मोबाईल फोन भी बरामद किया गया।
अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा 04-05 दिन पहले ही नशा मुक्ति केन्द्र से बाहर आया था तथा दिनांक 09-11-2024 की सांय पटेलनगर सब्जी मंडी के पीछे चक्की टोला जाने वाले रास्ते पर अभियुक्त द्वारा पैदल चल रहे एक व्यक्ति को रोककर अपनी अपाचे मो०सा० के मीटर को लाईट दिखाने के बहाने उसके पेट पर नकली पिस्टल लगाकर उससे उसका सामान लैपटॉप, एक मोबाइल, बैग लूट लिया जाना भी स्वीकार किया गया।
तस्दीक करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त सम्बन्ध मे थाना पटेलनगर पर मु0अ0स0 705/2024 धारा 309(4) भा0न्या0सं0 पंजीकृत है। अभियुक्त की निशानदेही पर उक्त घटना से सम्बन्धित मोबाइल, लैपटॉप, व घटना में प्रयुक्त नकली पिस्टल व अपाची मो०सा0 भी बरामद की गई।
*नाम पता अभियुक्तः*
आकाश पुत्र श्री जगदीश लाल निवासी शान्ति विहार थाना रायपुर जनपद देहरादून उम्र 24 वर्ष ।
*बरामदगी*
*01: कोतवाली कैन्ट पर पंजीकृत मुकदमे से सम्बन्धित*
1- एक मोबाइल फोन एप्पल कम्पनी।
2- *एक होण्डा औरा* कार संख्या: एचआर-31-यू0-8838
*02- कोतवाली पटेलनगर पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित*
1- मोबाइल रेडमी कम्पनी
2- लैपटॉप लिनोवा कम्पनी
3- लूट की घटना में प्रयुक्त मो0सा0संख्या: यू0के0-07-डीएच-0261 अपाचे
4- लूट में प्रयुक्त नकली पिस्टल
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
1-मु0अ0स0 67/2021 धारा 379/411 भादवि थाना कैन्ट
2-मु0अ0स0 151/2021 धारा 379/411 भादवि थाना बसन्तविहार
3-मु0अ0स0 220/2024 धारा 303(2),305 (a),317 (2) भा0न्या0सं0, थाना कैन्ट
4-मु0अ0स0 705/2024 धारा 309(4) भा0न्या0सं0, थाना पटेलनगर
पुलिस टीम :
1-व0उ0नि0 कुलवन्त सिंह जलाल
2-अ0उ0नि0 गिरीश चन्द
3-कानि0 54 अजय
4- कानि0 827 अवनीश
5- कानि0 1220 सुमित त्यागी
6- हो०गा० मनीष

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
 


 
											 
																								

 
						 
					 
						 
					 
						 
					


 
									 
																		 
									