*चोरी की घटना का 06 घन्टे के अंदर दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्तो के कब्जे से घटना में चोरी की गई नगदी व देशी शराब हुई बरामद*
*गिरफ्तार दोनो अभियुक्त नशे के है आदि, नशे की लत के चलते दिया था चोरी की घटना को अंजाम*
*गिरफ्तार अभियुक्तों में से 01 अभियुक्त पूर्व में भी जा चुका है जेल, जिसके विरूद्ध विभिन्न आपराधिक मामलों के आधा दर्जन अभियोग है दर्ज*
*कोतवाली डोईवाला*
दिनांक 07/11/2025 को वादी श्री सन्तपाल सिह पुत्र स्व0 छोटे लाल निवासी श्री कृष्णा एन्कलेव माजरी देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी नून्नावाला स्थित देशी मदिरा की उपदुकान से अज्ञात चोरो द्वारा दिनांक 06/11/2025 को रोशनदान तोडकर दुकान से 02 पेटी टेट्रा पैक देशी शराब व दुकान के गल्ले मे रखे 15000/-रुपये चोरी कर लिए है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला मु0अ0सं0– 288/2025 धारा- 305ए/331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
चोरी की घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर कोतवाली डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान दिनांक 07/11/2025 को शहीदद्वार, जौलीग्रान्ट से घटना में शामिल 02 अभियुक्तों मनीष रावत व राजू को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से घटना में चोरी किये गए 15000/- रूपये नगद व 84 टेट्रा पैक देशी शराब बरामद की गई।
गिरफ्तार दोनो अभियुक्त नशे के आदी है तथा अभियुक्त राजू के विरूद्ध कोतवाली डोईवाला पूर्व मे चोरी सहित अन्य अपराधो के कई अभियोग दर्ज है। अभियुक्त अपने नशे की पूर्ति के लिये चोरी की घटनाओ को अंजाम देते है। देसी शराब की दुकान में भी अभियुक्तों द्वारा अपने नशे की लत के चलते चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*
1- मनीष रावत पुत्र भुपेन्द्र सिंह रावत निवासी- केशवपुरी बस्ती, थाना डोईवाला, देहरादून, उम्र- 21 वर्ष
2- राजू पुत्र भुपेन्द्र सिंह रावत निवासी- केशवपुरी बस्ती, थाना डोईवाला, देहरादून, उम्र- 26 वर्ष
*बरामदगी का विवरण*
1- 15000/- रूपये नगद
2- 84 टेट्रा पैक देशी शराब
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त राजू*
1- मु0अ0सं0- 19/2023, धारा 380/411 भादवि, कोतवाली डोईवाला, देहरादून
2- मु0अ0सं0- 156/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम, कोतवाली डोईवाला, देहरादून
3- मु0अ0सं0- 202/2020 धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम, कोतवाली डोईवाला, देहरादून
4- मु0अ0सं0- 133/2025 धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम, कोतवाली डोईवाला, देहरादून
5- मु0अ0सं0- 193/2025 धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम, कोतवाली डोईवाला, देहरादून
6- मु0अ0सं0- 288/2025 धारा 305ए/331(4)/317(2) बीएनएस, कोतवाली डोईवाला, देहरादून
*पुलिस टीम :-*
01- उ0नि0 नवीन डंगवाल, चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट
02- अ0उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह नेगी
03- हे0का0 देवेन्द्र नेगी
04- कानि0 रविन्द्र टम्टा
05- कानि0 धर्मेन्द्र नेगी
06- कानि0 आशीष शर्मा (एसओजी देहरादून)

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





