*स्नेचिंग की घटना का 06 घंटे में दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्तो के कब्जे से घटना मे छीना गया मोबाईल हुआ बरामद*
*गिरफ्तार दोनों अभियुक्त नशे के है आदि, नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए दिया था घटना को अंजाम*
*गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के अभियोग में जा चुका है जेल*
*कोतवाली डोईवाला*
कोतवाली डोईवाला पर दिनांक 10/01/2026 को श्री सुशील कुमार पुत्र श्री गणेशराम निवासी ग्राम रतनपुर थाना मुज्जफरपुर जिला बरियारपुर (बिहार) हाल निवासी- भानियावाला थाना डोईवाला देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि 02 लडके 1- सुजीत कुमार 2- प्रदीप कुमार निवासीगण केशवपुरी बस्ती डोईवाला द्वारा वादी को धक्का देकर उनके हाथ से उनका मोबाईल फोन (रेडमी 5G) को झपटकर भाग गये। प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला मु0अ0सं0 –13/2026 धारा- 304 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उसके अनावरण तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु किये गये अथक प्रयासो व उच्चस्तरीय सुरागरसी मे संकलित लाभप्रद सूचनाओ के आधार पर दिनांक 11/01/2026 को खत्ता रोड, डोईवाला से घटना में शामिल दोनों अभियुक्तों 01- सुजीत कुमार व 02-प्रदीप कुमार को घटना में छीने गये मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनों नशे आदी है तथा अपनी नशे की लत चलते अभियुक्तों द्वारा उक्त मोबाईल स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था। अभियुक्त प्रदीप कुमार पूर्व मे भी चोरी की घटना मे कोतवाली डोईवाला से जेल जा चुका है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*
1-सुजीत कुमार पुत्र उमा साहू निवासी केशवपुरी बस्ती, थाना डोईवाला, जनपद देहरादून, मूल निवासी गांव अज्ञाव बाजार, थाना अज्ञाव बाजार, जिला आरा, बिहार उम्र- 19 वर्ष
2-प्रदीप कुमार पुत्र बिट्टू साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती, थाना डोईवाला, जनपद देहरादून मूल निवासी गांव मधुबनी, थाना किशनपुर, जिला दरभंगा, बिहार, उम्र-19 वर्ष
*अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास*
01- मु0अ0स0- 13/2026 धारा 304/317(2) बीएनएस
02- मु0अ0स0- 433/2022 धारा 380/411 भादवि (अभियुक्त प्रदीप के विरूद्ध)
*बरामदगी का विवरण*
मोबाईल फोन (रेडमी 5G) अनुमानित कीमत 12000/- रूपये
_*पुलिस टीम*_
01- उ0नि0 राजनारायण व्यास
02- कानि0 वीर सिंह
03- कानि0 युवराज सिंह
04- कानि0 निखिल कुमार
05- कानि0 सुनील कुमार
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





