*वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की स्कूटी हुई बरामद*
*कोतवाली पटेलनगर*
दिनांक 04/11/2025 वादी श्री संजीव शर्मा पुत्र स्व0 रामनाथ शर्मा निवासी 150 ए/5 शान्ति विहार गोविन्दगढ कैण्ट द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर लिखित तहरीर दी कि अज्ञात चोरो द्वारा पटेलनगर स्थित बाबा दीप सिंह मेडीकल हॉल के सामने से उनकी स्कूटी संख्या: यू0के0-07-बीयू-4599 को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0-593/2025 धारा 303(2)बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर कोतवाली पटेलनगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी व मुखबिर की सूचना पर दिनाँक 05-11-2025 को विशाल मेगामार्ट के पीछे खाली प्लाट से घटना में शामिल 02 अभियुक्तों 01-मोहित गुप्ता पुत्र शिवदास गुप्ता तथा 02-सोजीब पुत्र नसीर अहमद को उक्त घटना में चोरी की गई स्कूटी संख्या: यू0के0-07-बीयू-4599 के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनो नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उनके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अजांम दिया गया था।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1- मोहित गुप्ता पुत्र शिवदास गुप्ता निवासी 171 मोहित नगर कावंली रोड, थाना बसन्त विहार, जनपद देहरादून, उम्र 33 वर्ष
2- सोजीब पुत्र नसीर अहमद निवासी इंजीनियर एनक्लेव फेस -02 जीएमएस रोड, देहरादून, उम्र 28 वर्ष
*बरामदगी:-*
स्कूटी एक्टिवा संख्या: यू0के0-07-बीयू-4599 सफेद रंग
*पुलिस टीम :-*
1- निरीक्षक चन्द्रभान सिंह अधिकारी, प्रभारी कोतवाली पटेलनगर
2- उ0नि0 कैलाश चन्द
3- का0 मुकेश रावत
4- का0 संजीव कुमार

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





