*वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटना को अंजाम देने वाले 01 शातिर वाहन चोर को पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई स्कूटी हुई बरामद*
*अभियुक्त द्वारा रैकी कर दिया था वाहन चोरी की घटना को अंजाम।*
*गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी चोरी तथा मादक पदार्थो की तस्करी में जा चुका है जेल*
*अभियुक्त के विरुद्ध चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं के 07 अभियोग है पंजीकृत*
*घटना के बाद पुलिस से बचने के लिये मुख्य मार्ग के बजाय गलीयों से होते हुए निकल कर जा रहा था विकासनगर क्षेत्र की ओर*
*थाना प्रेमनगर*
श्री मनीष चौहान पुत्र आनंद सिंह चौहान निवासी ग्राम ईछला पोस्ट स्माल्टा थाना कालसी जनपद देहरादून द्वारा झाझरा क्षेत्र में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास खड़ी अपनी स्कूटी के चोरी होने के संबंध में E – fir दर्ज कराई गई थी, जिसके आधार पर थाना प्रेमनगर पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
वाहन चोरी की घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर थाना प्रेमनगर 02 पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा घटना के संबंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए जानकारी एकत्रित की गई तथा दिनांक 19/11/2025 को मुखबिर की सूचना पर घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त जुबेर पुत्र हनीफ निवासी वार्ड नंबर 11 निकट बड़ी मस्जिद ढकरानी थाना कोतवाली विकास नगर उम्र 32 वर्ष को चोरी की स्कूटी UK 07 BB 7948 के साथ पुलिस चौकी गेट झाझरा प्रेमनगर से गिरफ्तार किया गया।
*पूछताछ का विवरणः-*
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह बचपन से ही गलत संगत में पड़ गया था तथा अपने शौकों को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओ को अंजाम देने लगा। उक्त घटना में भी अभियुक्त द्वारा रैकी करने के बाद सुभारती मेडिकल कॉलेज के पास बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सामने खड़ी स्कूटी को चोरी किया था, जिसकी नंबर प्लेट हटाकर अभियुक्त घूमने के लिये जा रहा था, पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। अभियुक्त पूर्व में भी चोरी तथा मादक पदार्थो की तस्करी में जेल जा चुका है, जिसके विरुद्ध विभिन्न आपराधिक घटनाओं के 07 अभियोग पंजीकृत है।
*नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्तः-*
जुबेर पुत्र हनीफ निवासी वार्ड नंबर 11 निकट बड़ी मस्जिद ढकरानी , कोतवाली विकासनगर, जनपद देहरादून, उम्र- 32 वर्ष
*बरामदगी का विवरणः-*
स्कूटी वाहन सं0- UK 07 BB 7948
*अभियुक्त जुबेर का आपराधिक इतिहास:-*
1- मु0अ0सं0- 32/2019 धारा 379, 411 आईपीसी, कोतवाली विकासनगर, देहरादून
2- मु0अ0सं0- 412/2022 धारा 8/21 NDPS act, कोतवाली विकासनगर, देहरादून
3- मु0अ0सं0- 180/2024 धारा 303(2), 317(2) BNS, थाना सेलाकुई, देहरादून
4- मु0अ0सं0- 380/2023 धारा 380, 411,454 आईपीसी, कोतवाली सहसपुर, देहरादून
5- मु0अ0सं0- 374/2024 धारा 303(3), 317(2),318(4) आईपीसी, कोतवाली विकासनगर, देहरादून
6- मु0अ0सं0- 86/2023 धारा 379, 411,457 आईपीसी, कोतवाली सहसपुर, देहरादून
7- मु0अ0सं0- 180/2025 धारा 303(2), 317(2) आईपीसी, थाना प्रेमनगर, देहरादून
*पुलिस टीम :-*
1- अ०उ०नि० जगदीश रावत
2- हे०कां० नरेंद्र कुमार
3- कां०विजय कुमार
4- का० रवि शंकर
5- का० रोबिन

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





