*इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कंपनी में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया अनावरण*
*घटना में शामिल 01 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी किये गए मशीन के पार्ट्स हुए बरामद*
*थाना सहसपुर*
दिनांक 26/08/2024 को वादी अजीत कुमार मिश्रा पुत्र विष्णुकांत मिश्रा एच० आर० डिपार्टमेंट स्विट लाईफ सांइसेस प्राईवेट लिमिटेड डी-1 सारा इंडस्ट्रियल एस्टेट रामपुर देहरादून, मूल निवासी- गांव-तिलैया पो० तिलैया, जिला गया, बिहार, के द्वारा थाना सहसपुर पर लिखित तहरीर दी कि अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 24/08/2024 की रात्रि में उनकी कम्पनी (SWIFT LIFE SCIENCES PVT.LTD. ) की 15 मशीनों का ताला तोडकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर पार्ट्स चोरी कर लिए है, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0- 249/24 धारा 305, 324(4), 331(4)BNS BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरो का विश्लेषण किया गया, साथ ही मुखबिर के माध्यम से घटना में शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारी एकत्रित करते हुए दिनांक 27/08/2024 को घटना में शामिल अभियुक्त रहमान पुत्र लियाकत को घटना में चोरी किये गए सामान के साथ मेंटल हॉस्पिटल, जाने वाली सडक, रामपुर से गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
1- रहमान पुत्र लियाकत निवासी गुज्जर गली, बड़ा रामपुर, थाना सहसपुर, देहरादून, उम्र 21 वर्ष।
*बरामद माल*
1- HV AC कॉपर पाईपसील – 06
*पुलिस टीम*
1- अ0उ0नि0 अरविन्द कुमार
2- कानि0 सन्दीप कुमार
3- का0 सुमित कुमार
4- का0 सचिन कुमार
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें