*बन्द घर में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा।*
*घटना को अंजाम देने वाले शातिर गैंगस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गई लगभग 06 लाख रू0 मूल्य की ज्वैलरी तथा नगदी हुई बरामद।*
*अभियुक्त शातिर किस्म का है अपराधी, पूर्व में चोरी नकबजनी, मादक पदार्थों की तस्करी सहित अन्य आपराधिक घटनाओं में जा चुका है जेल।*
*अभियुक्त के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में गैंगस्टर, गुण्डा अधिनियम, चोरी, मादक पदार्थों की तस्करी व अन्य आपराधिक घटनाओं के 02 दर्जन अभियोग हैं पंजीकृत।*
*कोतवाली कैण्ट*
दिनांक 01/12/2024 को वादी विजय सिंह गुसाई पुत्र श्री कुन्दन सिंह गुसाई निवासी 33-11 के०वी० सब स्टेशन यूपीसीएल द्वारा थाना कैन्ट में एक लिखित प्रार्थना पत्र अज्ञात चोर द्वारा उनके घर के ताले तोड़कर घर से ज्वेलरी व नगदी चोरी कर ले जाने के संबंध में दिया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कैंट पर तत्काल मु0अ0सं0-232/24, धारा 305/331 भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया।
घटना के तत्काल अनावरण तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर थाना स्तर से प्रभारी निरीक्षक कैन्ट द्वारा चौकी इंचार्ज बिन्दाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आस पास आने जाने वाले मार्गाे पर लगे 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन एवं लगातार संदिग्ध व्यक्तियो से पूछताछ करते हुए घटना में शामिल संदिग्ध व्यक्ति के हुलिए की जानकारी प्राप्त की गई, साथ ही पतारसी / सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। आज दिनांक 03/12/2024 को मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त संतोष रावत पुत्र धीरज रावत निवासी 53 नई बस्ती क्लेमेन्टाउन उम्र 33 वर्ष को भत्ता ग्राउण्ड के पास से घटना में चोरी की गई ज्वैलरी, रूपये व घटना में प्रयुक्त की गई स्कूटी एक्टिवा के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा पूर्व में भी चोरी, मादक पदार्थों की तस्करी व अन्य आपराधिक घटनाओं में जेल जा चुका है। दिनांक: 30-11-24 को अभियुक्त द्वारा बिन्दाल क्षेत्र में उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था तथा घटना में मिली ज्वैलरी को बेचने के लिये अभियुक्त अपने एक अन्य साथी सूरज सिंह के साथ देवप्रयाग व अन्य स्थानों पर गया था पर बिना बिल के किसी भी व्यक्ति द्वारा उक्त ज्वैलरी को न खरीदने पर वह उक्त ज्वैलरी को लेकर देहरादून वापस आ गया, जहां वह उस ज्वैलरी को बेचने की फिराक में था। चोरी किये गये सामान में से कुछ सामान अभियुक्त द्वारा अपने साथी सूरज सिंह को भी दिया गया है। जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, मादक पदार्थों की तस्करी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट सहित कई संगीन अपराधों के लगभग 02 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-*
संतोष रावत पुत्र धीरज रावत निवासी 53 नई बस्ती, क्लेमेन्टाउन, उम्र 33 वर्ष।
*नाम पता वाछित अभियुक्त:-*
सूरज सिंह पुत्र चतर सिंह निवासी बीईजी कैम्प रोड, सैनिक कालोनी, रायवाला, दे०दून
*विवरण बरामदगी:-*
1- घटना में चोरी की गई ज्वेलरी अनुमानित कीमत 06 लाख रुपये
2- 2500/- रू० नगद
3- घटना में प्रयुक्त स्कूटी: यू0के0 -07-बीडब्ल्यू-3397
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त संतोष रावत:-*
01: मु0अ0सं0: 299/07 धारा: 457, 380,411 भा0द0वि0 थाना कैण्ट देहरादून
02: मु0अ0सं0: 17/08 धारा: 380, 411 भा0द0वि0 थाना क्लेमेन्टाउन देहरादून
03: मु0अ0सं0: 64/09 धारा: 380, 411 भा0द0वि0 थाना क्लेमेन्टाउन देहरादून
04: मु0अ0सं0: 78/09 धारा: 2/3 गुण्डा अधिनियम थाना क्लेमेन्टाउन देहरादून
05: मु0अ0सं0: 57/09 धारा: 379, 411 भा0द0वि0 थाना क्लेमेन्टाउन देहरादून
06: मु0अ0सं0: 61/10 धारा: 380, 411 भा0द0वि0 थाना कैण्ट देहरादून
07: मु0अ0सं0: 72/10 धारा: 110 जी सीआरपीसी थाना कैण्ट देहरादून
08: मु0अ0सं0: 151/10 धारा: 41/109 सीआरपीसी थाना कैण्ट देहरादून
09: मु0अ0सं0: 08/12 धारा: 380, 411 भा0द0वि0 थाना क्लेमेन्टाउन देहरादून
10: मु0अ0सं0: 09/12 धारा: 454, 380, 411 भा0द0वि0 थाना क्लेमेन्टाउन देहरादून
11: मु0अ0सं0: 107/12 धारा: 380, 411 भा0द0वि0 थाना खुमरिया जबलपुर मध्यप्रदेश
12: मु0अ0सं0: 03/12 धारा: 457,380, 411 भा0द0वि0 थाना क्लेमेन्टाउन देहरादून
13: मु0अ0सं0: 70/12 धारा: 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना क्लेमेन्टाउन देहरादून
14: मु0अ0सं0: 71/12 धारा: 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना क्लेमेन्टाउन देहरादून
15: मु0अ0सं0: 72/12 धारा: 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना क्लेमेन्टाउन देहरादून
16: मु0अ0सं0: 164/19 धारा: 380, 411 भा0द0वि0 थाना कैण्ट देहरादून
17: मु0अ0सं0: 167/19 धारा: 380, 411 भा0द0वि0 थाना कैण्ट देहरादून
18: मु0अ0सं0: 168/19 धारा: 380, 411 भा0द0वि0 थाना कैण्ट देहरादून
19: मु0अ0सं0: 11/20 धारा: 4/25 आर्म्स एक्ट थाना क्लेमेन्टाउन देहरादून
20: मु0अ0सं0: 3/21 धारा: 4/21 आर्म्स एक्ट थाना रानीपोखरी देहरादून
21: मु0अ0सं0: 82/21 धारा: 380, 457 भा0द0वि0 थाना रायपुर देहरादून
22: मु0अ0सं0: 47/22 धारा: 454, 380 भा0द0वि0 थाना क्लेमेन्टाउन देहरादून
23: मु0अ0सं0: 148/22 धारा: 454, 380 भा0द0वि0 थाना क्लेमेन्टाउन देहरादून
24: मु0अ0सं0-232/24, धारा 305/331 भा0न्या0सं0 थाना कैण्ट देहरादून
*पुलिस टीम:-*
1- नि० कैलाश चंद्र भट्ट, प्रभारी निरीक्षक कैन्ट
2- उ०नि० रजनीश कुमार, चौकी प्रभारी बिन्दाल
3- कानि० योगेश
4- कानि० सुभाष
5- हे0कानि0 किरण एसओजी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें