*थाना राजपुर क्षेत्रान्तर्गत बंद दुकान की ग्रिल काटकर की गई चोरी करने की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा।*
*लाखों रुपए के मोबाइल फोन व अन्य सामग्री के साथ 01 शातिर चोर को राजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*अभियुक्त के कब्जे से उक्त घटना में चुराये गये 36 मोबाइल फोन (अलग-अलग कंपनी के), 56 चार्जर, 57 लीड व अन्य सामान किया बरामद।*
दिनांक 11/11/24 को श्री विशंबर दत्त खंडूरी निवासी राजेश्वर नगर फेज-1 द्वारा थाने पर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोर द्वारा उनकी सहस्त्रधारा रोड निकट आईटी पार्क स्थित दुकान की ग्रिल काट कर दुकान में रखें लाखों रुपए के मोबाइल फोन, चार्जर, लीड व अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना राजपुर पर *तत्काल धारा मु0अ0सं0: 257/24 धारा: 305 भा0न्या0सं0* का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आवश्यक निर्देष दिए गए। आदेशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों की सहायता से संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई। साथ ही सुरागरसी/पतारसी करते हुए संदिग्धों के हुलिये से अवगत कराते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। इसके अतिरिक्त पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में लिप्त रहे अभियुक्तों का भौतिक सत्यापन करते हुए उनकी वर्तमान स्थिती के सम्बन्ध में जानकारी की गयी।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मसूरी रोड निकट मालसी डीयर पार्क के पास से एक अभियुक्त धर्मवीर को उक्त चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया।
*पूछताछ का विवरण:* पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा कोई काम न होने के कारण अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति किये जाने के लिये उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त उक्त सामान को बेचने की फिराक में था, किन्तु इससे पूर्व ही दून पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
*नाम पता अभियुक्त:*
धर्मवीर पुत्र नथुनी साहनी निवासी जाखन भागीरथीपुरम, देहरादून उम्र 24 वर्ष।
*बरामदगी:*
1- 36 मोबाइल फोन (अलग-अलग कंपनी के)
2- 56 मोबाइल चार्जर
3- 57 लीड
4- 01 आधार कार्ड
*पुलिस टीम*
1- उप निरीक्षक दीपक द्विवेदी चौकी प्रभारी आईटी पार्क
2- कां0 विशाल
3- कां0 रविंद्र,
4- हे0कां0 किरण एसओजी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें