*एसएसपी दून की सख्ती के फिर दिखा असर*
*बुजुर्ग व्यक्ति के साथ हुई स्नेचिंग की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्तों के कब्जे से घटना से छिनी गयी नगदी व अन्य सामग्री हुई बरामद*
*गिरफ्तार दोनो अभियुक्त है सगे भाई, अपने नशे की पूर्ति के लिए अभियुक्तों द्वारा दिया गया स्नेचिंग की घटना को अंजाम*
*कोतवाली विकासनगर*
दिनांक 05/11/2025 को श्री भगत सिंह निवासी ग्राम उभरेऊ, थाना कालसी, जिला देहरादून ने थाना विकासनगर पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक -04/11/2025 को वह अपने गावं से विकासनगर मण्डी में अदरख बेचने आये थे, वापस जाते समय विकासनगर पेट्रोल पंप वाली गली में 02 युवक उनकी जेब मे रखे पैसे छीन कर मौके से फरार हो गये। प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल थाना विकासनगर में अन्तर्गत धारा 304(2) BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर कोतवाली विकासनगर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्ध के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त संदिग्ध की फुटेज से अवगत कराते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया तथा पूर्व में इस प्रकार की घटनाओ में प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिति की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों से दिनांक -14/11/2025 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल दोनो अभियुक्तों सोहेल पुत्र सईद उर्फ लाखन तथा आवेश पुत्र सईद उर्फ लाखन को बकरी फार्म विकासनगर से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से घटना में छीनी गई नगदी, वादी का आधार कार्ड व पर्स बरामद हुआ।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वो दोनो सगे भाई है तथा नशे के आदी छवि। नशे की पूर्ति के लिए उनके द्वारा बाजार में महिला, वृद्धों एवं भोले-भाले लोगों की रैकी कर मौका मिलने पर उनके साथ छिनौती की घटना को अंजाम दिया जाता है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- सोहेल पुत्र सईद उर्फ लाखन निवासी पुल नं0-01 के पास विकासनगर, जनपद देहरादून, उम्र-22 वर्ष
2- आवेश पुत्र सईद उर्फ लाखन निवासी पुल नं0-01 के पास विकासनगर, जनपद देहरादून, उम्र 19 वर्ष
*बरामदगी*
1- 2200/- रुपये नगद
2- वादी का आधार कार्ड व पर्स
*पुलिस टीम :-*
1- अ0उ0नि0 नौशाद अंसारी
2- कानि0 सुरेन्द्र तोमर
3- कानि0 रितिक कण्डारी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





