*अपराधियों को उनके अजांम तक पहुंचाती दून पुलिस*
*सहसपुर क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटना को अजांम देने वाले वाले 03 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी की गई लगभग 05 लाख रू0 अनुमानित कीमत की ज्वैलरी हुई बरामद*
*गिरफ्तार तीनों अभियुक्त पूर्व में भी चोरी, आर्म्स एक्ट तथा मादक पदार्थाे की तस्करी में जा चुके है जेल*
*कुछ समय पूर्व ही जमानत पर जेल से आये थे बाहर*
*कोतवाली सहसपुर*
दिनांक 24/11/2025 को वादी श्री भाग चन्द रमोला पुत्र स्व0 श्री रघुनाथ चन्द रमोला निवासी ग्राम शंकरपुर सहसपुर देहरादून के द्वारा कोतवाली सहसपुर पर आकर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोरो के द्वारा उनके घर में घुसकर ज्वैलरी व नगदी चोरी कर ली है, प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली सहसपुर पर तत्काल सम्बन्धित धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण एंव अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष सहसपुर को आवश्यक निर्देश दिये गये, उक्त निर्देशों के क्रम में थाना सहसपुर पर पुलिस टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल के आसपास आने जाने वालो रास्तो पर लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया तथा घटना के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा किये जा रही प्रयासो से मुखबिर की सूचना पर दिनांक 09-12-2025 को पुलिस टीम द्वारा घटना को अजांम देने वाले 03 अभियुक्तों (1)- आशिक पुत्र सलीम (2)- रहमान पुत्र लियाकत (3)- समीर शाह पुत्र सप्लीम को घटना में चोरी की गई लगभग 05 लाख रू0 अनुमानित कीमत की ज्वैलरी के साथ सहसपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि वह तीनों नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की पूर्ति के लिए उन्हें पैसों की आवश्यकता थी, जिसके लिए उन्होंने आस पास के क्षेत्र में रैकी करते हुए वादी के घर के बाहर ताला लगा देख उसे चिन्हित किया था तथा घर के बगल में स्थित स्कूल की दीवार फांदकर वहां से उक्त घर में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
घटना में प्राप्त पैसों को अभियुक्तों द्वारा अपने नशे की पूर्ति में खर्च कर दिया तथा चोरी की ज्वैलरी को स्थानीय सुनारों/व्यक्तियों को बेचने का प्रयास किया पर बिल न होने के कारण किसी ने उसे नहीं खरीदा। अभियुक्त चोरी की ज्वैलरी को बाहर ले जाकर बेचने की फिराक में थे पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार तीनों अभियुक्त पूर्व में भी अपराधिक घटनाओं में जेल जा चुके हैं तथा अभियुक्त रहमान व आशिक कुछ समय पूर्व ही जेल से जमानत पर बाहर आए थे।
*नाम पता अभियुक्त*
01- आशिक पुत्र सलीम निवासी महमूदनगर शंकरपुर कोतवाली सहसपुर देहरादून उम्र-25 वर्ष
02- रहमान पुत्र लियाकत निवासी महमूदनगर कोतवाली सहसपुर देहरादून उम्र-24 वर्ष
03- समीर शाह पुत्र सलीम निवासी महमूदनगर शंकरपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 20 वर्ष
*बरामदगी*
1- चोरी की ज्वैलरी अनुमानित कीमत 05 लाख रू0
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त आशिक*
1-मु0अ0स0- 218/2022 धारा 506 भादवि
2-मु0अ0स0268/2025 धारा 305/317(2)/324(2)/3(5)बीएनएस
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त रहमान*
1- मु0अ0स0- 50/2023 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट
2- मु0अ0स0- 160/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट
3-मु0अ0स0- 268/2025 धारा 305/317(2)/324(2)/3(5) बीएनएस
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त समीर*
1- मु0अ0स0- 93/2023 धारा 323/504/506 भादवि
2- मु0अ0स0- 268/2025 धारा 305/317(2)/324(2)/3(5) बीएनएस
*पुलिस टीम:-*
1- निरी0 शंकर सिह बिष्ट, प्रभारी कोतवाली सहसपुर
2- व0उ0नि0 विकास रावत
3- अ0उ0नि0 अरविन्द कुमार
4- हे0का0 डबल सिह
5- कानि0 कुलदीप सिह
6- कानि0 राजबीर भण्डारी
7- कानि0 नवबहार सिह
8- कानि0 मनदीप गिरी
9- कानि0 आशीष शर्मा, एसओजी,
10- कानि0 जितेन्द्र चौधरी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





