*महिला तथा बाल अपराधों के प्रति सवेंदनशील दून पुलिस*
*डालनवाला क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिग बालिका को दून पुलिस ने तमिलनाडु से किया सकुशल बरामद*
*नाबालिग को सकुशल वापस पाकर परिजनों ने उत्तराखण्ड पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा कर दून पुलिस का किया आभार व्यक्त*
*घर मे मन न लगने पर घरवालों को बिना बताए घर से निकल गयी थी नाबालिक बालिका*
*कोतवाली डालनवाला*
दिनांक -13/01/2026 को वादी निवासी डालनवाला द्वारा थाना डालनवाला पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गयी है, जिसे उनके द्वारा ढूंढने का काफी प्रयास किया गया किन्तु उसके सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं मिली। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डालनवाला पर तत्काल मु0अ0सं0: 09/2026 धारा- 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
प्रकरण की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना डालनवाला पर गठित पुलिस टीम को नाबालिग की सकुशल बरामदगी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। जिसके अनुपालन में पुलिस टीम नाबालिक बालिका की गुमशुदगी के सम्बन्ध में जिला नियन्त्रण कक्ष देहरादून के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेजों से आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई। इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की सहायता से भी नाबालिग को खोजने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम को नाबालिग के तमिलनाडु में होने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस टीम द्वारा नाबालिग बालिका को तिरपुर तमिलनाडु से सकुशल बरामद किया गया।
पूछताछ में नाबालिक गुमशुदा द्वारा बताया गया कि घर में मन न लगने के कारण वो घरवालों को बिना बताये घर से निकल गई तथा भटकते-भटकते तमिलनाडु पहुंच गई। बालिका द्वारा अपने साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी होने से इंकार किया गया। बाद काउंसिलिंग एवं आवश्यक कार्यवाही के बालिका को सकुशल उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया। नाबालिक बालिका की सकुशल बरामदगी पर परिजनों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
*पुलिस टीम :-*
1- निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर, प्रभारी कोतवाली डालनवाला
2- व0उ0नि0 कुलेन्द्र सिंह रावत
3- उ0नि0 संदीप चौहान
4- का0 रोहित सिंह भण्डारी
5- म0का0 हिमानी रावत
6- का0 आशीष शर्मा (सर्विलांस टीम, एसओजी )
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





