*जागरूकता का पाठ पढ़ाने दून पुलिस पहुँची छात्र – छात्राओं के बीच*
*युवाओं को यातायात नियमों, साइबर क्राइम तथा नशे के दुष्प्रभावों की दी विस्तृत जानकारी*
*अन्जान व्यक्ति के साथ अपनी व्यक्तिगत जानकारी, ओटीपी, पासवर्ड आदि साझा न करने की दी सलाह*
*साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल उसकी सूचना 1930 पर देने के लिए किया जागरूक*
*दुर्घटनाओं से बचाव के लिए यातायात नियमों के पालन का समझाया महत्व*
*एसएसपी दून के निर्देशों पर आम जन को यातायात नियमों, साइबर फ्राड, नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए लगातार चल रहा दून पुलिस का अभियान*
*थाना सेलाकुई*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में साइबर अपराधों, नशे के दुष्प्रभावों तथा यातायात नियमों का सदैव पालन करने हेतु युवा वर्ग/आम जन को जागरूक के जाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके अनुपालन में आज दिनांक: 07-12-25 को थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा भाऊवाला क्षेत्र में विभिन्न स्कूल में अध्यनरत छात्र-छात्राओं तथा स्थानीय नागरिकों को साइबर क्राइम, नशे के दुष्प्रभावों तथा यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित रहने के संबंध में विस्तृत जानकारियां दी गई।
कार्यक्रम के दौरान छात्रो को ऑनलाइन फ्रॉड, फेक सोशल मीडिया अकाउंट, साइबर बुलिंग, ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड, एआई आधारित धोखाधड़ी, बैंकिंग, UPI फिशिंग, लिंक/OTP फ्रॉड के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सभी को किसी भी अनजान लिंक, कॉल या OTP पर विश्वास न करने, सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी साझा न करने,मजबूत पासवर्ड का उपयोग करने और समय-समय पर बदलने, ऑनलाइन गेमिंग में अनजान लोगों से बातचीत न करने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन 1930 पर सूचना देने से अवगत कराया गया। साथ ही छात्रों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए उन्हें नशे से दूर रहने तथा अपने आस पास अन्य लोगों को भी नशे के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।
उपस्थित छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देते हुए उन्हें उसके महत्व तथा यातायात नियमों का पालन कर किस प्रकार दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है, इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही स्वयं यातायात नियमों का पालन करते हुए अपने परिजनों व अन्य व्यक्तियों को भी यातायात नियमों का पालन के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





