*जब दून पुलिस की त्वरित कार्यवाही पर आभार प्रकट करने एसएसपी दून के पास पहुँची महिला*
*लगभग 16 माह पूर्व पुलिस को रायपुर क्षेत्र में पुल के नीचे अचेत अवस्था मे मिली थी एक गंभीर रूप से घायल महिला*
*पुलिस द्वारा महिला को तत्काल उपचार हेतु कराया गया था अस्पताल में भर्ती*
*महिला का उपचार कर रहे डॉक्टरों द्वारा उसके सर पर गोली लगने की दी थी सूचना*
*एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा घटना में त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल महिला के पति को पुलिस मुठभेड़ ले बाद किया था गिरफ्तार*
*उपचार के उपरांत आज महिला द्वारा एसएसपी देहरादून से की शिष्टाचार भेंट*
*पुलिस की त्वरित कार्यवाही पर जताया आभार*
*एसएसपी देहरादून द्वारा महिला से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कड़ी कामना*
*घटना में आरोपी पति के विरुद्ध पुलिस द्वारा मा० न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर उसे सख्त से सख्त सजा दिलवाने के दिलाया भरोसा*
दिनांक: 13-01-24 को थानो रोड पर बडासी पुल के नीचे पुलिस को एक घायल महिला बेहोशी की हालत में मिली थी, जिसे पुलिस द्वारा उपचार हेतु तत्काल दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान डाक्टरों द्वारा घायल महिला के सर पर गोली लगे होने तथा उसकी स्थिती गम्भीर होने की जानकारी दी गई थी। उक्त घटना में एसएसपी देहरादून द्वारा स्वंय अस्पताल पहुँचकर घायल महिला की स्थिति के संबंध में चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की गई, साथ ही घटना में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। पुलिस द्वारा घायल महिला की फोटो को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया गया था, जिस पर हरिद्वार निवासी उक्त महिला की बहन द्वारा उसकी पहचान तान्या पुत्री हेमराज चौहान के रूप में की गई थी। उक्त घटना में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल महिला के पति को पुलिस मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
आज दिनांक: 05-05-25 उक्त घायल महिला तान्या द्वारा अपने परिजनों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से शिष्टाचार भेंट की गई। भेंट के दौरान उक्त महिला तथा उनके परिजनों द्वारा घटना में पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के लिये एसएसपी देहरादून का आभार प्रकट किया गया। इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उक्त महिला से उसके स्वास्थय के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए उनके शीघ्र स्वास्थय लाभ की कामना की तथा उक्त घटना में अभियुक्त के विरूद्ध प्रभावी पैरवी कर उसे सख्त से सख्त सजा दिलाने का आश्वासन दिया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
