*बिछडे मासूम को परिवार से मिलवाकर दून पुलिस ने फिर निभाया मानवता का कर्तव्य।*
*अत्यधिक भीड के कारण अपने परिजनो से बिछड गया था 04 वर्षीय मासूम।*
*परिजन बोले उम्मीद से बढ़कर किया दून पुलिस ने काम, रहेंगे आजीवन उत्तराखंड पुलिस के ऋणी*
*कोतवाली ऋषिकेश:*
दिनांक 29/07/2024 को सांय समय लगभग त्रिवेणी घाट के जल पुलिस कर्मचारियों को एक 4 वर्षीय बच्चा को त्रिवेणी घाट परिसर में अकेला बैठकर रोता हुआ दिखा, बच्चा काफी घबराया हुआ था, जो सम्भवत: अत्यधिक भीड होने के कारण अपने परिजनो से बिछड गया था। जल पुलिस कर्मचारियों द्वारा प्रेमपूर्वक अपने साथ चौकी पर लाकर उससे नाम पता पूछा तो बच्चे द्वारा अपना नाम दक्ष तथा पिता का नाम पुनीत बतया गया। इसके अतिरिक्त बच्चा अपने विषय में कुछ और नहीं बता पाया। पुलिस टीम द्वारा आस-पास कावडियों तथा स्थानीय दुकानदारों तथा आने-जाने वाले लोगो से बच्चे के परिजनों के विषय में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया गया, साथ ही लाउड स्पीकर के माध्यम से घाट किनारे व आस पास के क्षेत्र में एनांउसमेंट भी किया गया किन्तु कावड मेले में अत्यधिक भीड होने के कारण बच्चे के परिजनों को ढूंढने में कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई। दून पुलिस द्वारा बच्चे की फोटो को सर्कुलेट किया गया तथा आस-पास बच्चे के परिजनो को ढूंढने का लगातार प्रयास जारी रखा। कुछ समय पश्चात बच्चे के माता पिता जो स्वंय भी अपने बच्चे को खोजने का प्रयास कर रहे थे, को जानकारी प्राप्त हुई कि उनका बच्चा पुलिस के पास सुरक्षित है। जिस पर बच्चे के माता पिता त्रिवेणी घाट चौकी पर आये तथा अपने बच्चे को देख उससे लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगे। उनके द्वारा बताया गया कि जल भरने के दौरान उनका बच्चा भीड में कहीं गुम हो गया था, जिसमें उनकी लापरवाही भी जिम्मेदार है। काफी प्रयासोें के बाद भी बच्चे के ना मिलने पर हम काफी घबरा गये थे, ऐसे में दून पुलिस ने भगवान के रूप में उनके खोये हुए बच्चे को उनसे मिलवाया, जिसके लिये वो जिन्दगी भर दून पुलिस के ऋणि रहेंगे।
चौकी प्रभारी द्वारा बच्चे को सकुशल परिवारजनो के सुपुर्द कर उन्हें भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही से बचने तथा अपने बच्चे व कीमती सामान की हिफाजत किये जाने हेतु सचेत किया गया। पुलिस टीम द्वारा अल्प समय में खोये हुए बच्चे को उसके परिजनों से सकुशल मिलवाने की स्थानीय जनता तथा कावड यात्रा हेतु आये हुए श्रद्धालुओं द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। बच्चे को सकुशल वापस पाने पर बच्चे के परिजनो द्वारा दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
*पुलिस टीम:*
(1) उप निरीक्षक प्रकाश पोखरियाल
(2) हे0कां0 चैतन्य त्यागी
(3) हे0कां0 हरीश गुसाईं
(4) गोताखोर विनोद सेमवाल
(5) हे0कां0 वीरेंद्र कुमार
(6) कांस्टेबल अनिल चौधरी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें