*दून पुलिस द्वारा सीनियर सिटीजन्स से मुलाकात कर जाना उनका हाल।*
*सीनियर सिटीजन्स की कुशलता पूछते हुए उनसे उनकी समस्याओं के संबंध में ली राजपत्रित अधिकारियों ने जानकारी, दिलाया हर सम्भव सहायता का भरोसा*
*एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधिनस्थ अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में निवासरत सीनियर सिटीजन्स से यथा संभव समय निकालकर भेंट कर उनकी कुशलक्षेम लेकर उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए उनकी हर सम्भव सहायता हेतु किया गया है निर्देशित।*
*सीनियर सिटीजन्स को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सहायता हेतु नोट कराये गये सम्बन्धित प्रभारी/थानाध्यक्ष, चौंकी इंचार्ज तथा चीता कर्मियों के मोबाइल नम्बर।*
*सीनियर सिटीजन्स से दून पुलिस के कदम को सराहा।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में निवासरत सीनियर सिटीजनों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम लेने तथा उनकी समस्याओं के सम्बन्ध जानकारी करते हुए उनकी हर सम्भव सहायता किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त आदेशों के अनुपालन में आज दिनांक: 18-12-24 को दून पुलिस द्वारा जनपद के नगर तथा देहात के सभी थाना क्षेत्रों में राजपत्रित अधिकारियों द्वारा सीनियर सिटीजन से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम ली गई। साथ ही उनकी समस्याओ के सम्बंध में जानकारी लेते हुए उनकी हर सम्भव सहायता किये जाने का भरोसा दिलाया गया। साथ ही किसी भी प्रकार की आवश्यकता पडने पर सम्पर्क किये जाने हेतु सभी सीनियर सिटीजन को उनके क्षेत्र से सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी तथा चीता कर्मचारियों के मोबाइल नम्बर नोट कराये गये।
दून पुलिस द्वारा समय-समय पर सीनियर सिटीजन का कुशलक्षेम पूछे जाने तथा उनकी हर सम्भव सहायता किये जाने हेतु दून पुलिस कप्तान द्वारा चलाये जा रहे अभियान की सभी सीनियर सिटीजन्स ने दिल से सराहना करते हुए दून पुलिस कप्तान का आभार व्यक्त किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें