*अपराधियों पर सख्त दून पुलिस*
*युवक पर हमला करने वाले 05 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*मामूली विवाद पर अभियुक्तों ने युवक पर चाकू व लोहे की रोड से हमला कर किया था गम्भीर रूप से घायल*
*अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू वह लोहे की रोड हुई बरामद*
*एसएसपी देहरादून ने घटना का संज्ञान लेकर तत्काल कार्यवाही के दिए थे निर्देश*
दिनांक 26.12.2025 को वादी श्री डार्बिन गौतम पुत्र श्री सुशील कुमार निवासी ईश्वर विहार तपोवन रोड, रायपुर ने दिनांक 25.12.2025 को विपक्षीगण अमर कान्त(डोला), अदिव्या अन्तीवाल,तुषार वर्मा,अमन डोबरीयाल,अमित शर्मा व किशन सिंह द्वारा एक राय होकर उनके भाई के साथ जान से मारने की नियत से मारपीट, गाली गलौच करने,जिसमें भाई के गम्भीर रूप से घायल होने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र थाना रायपुर पर दिया गया, प्राप्त तहरीर पर थाना रायपुर में धारा 109(1), 191(2) व 352 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
घटना की गंभीरता की दृष्टिगत *एसएसपी देहरादून* द्वारा दिए गए निर्देशों पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा घटना के संबंध में जानकारियां एकत्रित करते हुए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटैज चैक किया गया, साथ ही आस-पास के लोगों से पूछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी की गयी एवं दिनांक 26.12.2025 को युवक के साथ मारपीट करने वाले 05 अभियुक्तों (1)- अमरकान्त डोला पुत्र श्रीकान्त (2)- किशन सिंह पुत्र स्व0 श्री पंचम सिंह (3)- आदित्य अन्तीवाल पुत्र अमरकान्त (4)- तुषार वर्मा पुत्र श्री दिलीप कुमार वर्मा (5)-अमित शर्मा पुत्र स्व0 श्री चन्द्र प्रकाश शर्मा को रायपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि दिनांक 25.12.2025 को उनका दिव्य गौतम के साथ किसी बात को लेकर झगडा हो गया था, जिस पर उनके द्वारा दिव्य गौतम के साथ मारपीट करते हुए उसके सिर पर चाकू व लोहे की रोड से कई वार किये गये । अभियुक्तगणों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू व लोहे की रोड बरामद की गयी ।
*नाम/पता अभियुक्त*
1- अमरकान्त डोला पुत्र श्रीकान्त नि0 फ्रेडस कालोनी, तपोवन रोड़ लेन नं0 6-7 तपोवन रोड़ रायपुर देहरादून उम्र- 47 वर्ष,
2- किशन सिंह पुत्र स्व0 श्री पंचम सिंह नि0 ग्राम बापता, बैजरो पो0 जिवई पौड़ी गढ़वाल हाल- फ्रेडस कालोनी, तपोवन रोड़ लेन नं0 6-7 तपोवन रोड़ रायपुर उम्र- 20 वर्ष,
3- आदित्य अन्तीवाल पुत्र अमरकान्त डोला नि0 फ्रेडस कालोनी, तपोवन रोड़ लेन नं0 6-7 तपोवन रोड़ रायपुर देहरादून उम्र 23 वर्ष,
4- तुषार वर्मा पुत्र श्री दिलीप कुमार वर्मा नि0 ईश्वर विहार निकट वासू टैण्ट हाउस वाली गली, तपोवन रोड़ रायपुर देहरादून उम्र- 21 वर्ष,
5- अमित शर्मा पुत्र स्व0 श्री चन्द्र प्रकाश शर्मा नि0 मौहल्ला जाटान बी-4 म0नं0 318 थाना बिजनौर उ0प्र0 उम्र 32 वर्ष ।
*बरामदगी*
घटना में प्रयुक्त एक चाकु व लोहे की रोड ।
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल
2-कानि0 कृष्णा परिहार,
3-कानि0 सुनील कुमार
4-कानि0 प्रदीप नेगी,
5-कानि0 मोहित कुमार
6-कानि0 प्रशान्त,
7-कानि0 विनोद कुमार

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





