*सड़क दुर्घटनाओ की रोकथाम हेतु लगातार प्रयासरत दून पुलिस*
*रेड लाइट जम्प व ओवरस्पीड के शौक पर दून पुलिस की लगाम*
*विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 10 माह में दोगुनी से अधिक हुई कार्यवाही*
*शराब पीकर वाहन चलाने वाले 4500 से अधिक शोकीनो को पुलिस ने कराई हवालात की सैर, वाहनो को किया सीज*
*विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष शुरुआती 10 माह के दौरान यातायात नियमों के उल्लघन करने वाले वाहन चालको के विरूद्व 42 % अधिक हुई कार्यवाही*
*एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म/गोष्ठीयां आयोजित कर युवा वर्ग/आमजन को सडक सुरक्षा के प्रति किया जा रहा जागरूक*

यातायात नियमों के उल्लघन करने वाले वाहन चालको के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून* द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के क्रम में पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही का दायरा बढाते हुए लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। विगत वर्ष की तुलना में पुलिस द्वारा इस वर्ष शुरूवाती 10 माह में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरूद्व 42ः अधिक कार्यवाही की गई, साथ ही सडक सुरक्षा के प्रति युवा वर्ग/आमजन को जागरूक करने के हेतु लगातार विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म/गोष्ठीयां के माध्यम से उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
*वर्ष 2024 व 2025 अक्टूबर माह तक यातानियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्व पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का तुलनात्मक विवरणः-*
*1- शराब पीकर वाहन चलाना*
वर्ष 2024- 1226
वर्ष 2025- 4589
*2- ओवरस्पीडिंग*
वर्ष 2024- 10456
वर्ष 2025- 29043
*3- रेड लाइट जम्प*
वर्ष 2024- 24292
वर्ष 2025- 48162
*4- खतरनाक तरीके से वाहन चलाना*
वर्ष 2024- 1221
वर्ष 2025- 2584
*5- बिना हेल्मेट वाहन चलाना*
वर्ष 2024- 12997
वर्ष 2025- 19248
*6- ट्रिपल राइडिंग*
वर्ष 2024- 2671
वर्ष 2025- 4713
*7- नाबालिक द्वारा वाहन चलाना*
वर्ष 2024- 45
वर्ष 2025- 345
*8- वाहन चलाते समय मोबाइल प्रयोग*
वर्ष 2024- 1815
वर्ष 2025- 2206
*कुल चालान*
वर्ष 2024- 121131
वर्ष 2025- 172499

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





