*दुर्घटना में घायल युवक की सहायता के लिये आगे आये व्यक्ति को दून पुलिस ने किया सम्मानित*
*युवक द्वारा किये गये कार्यो की प्रशंसा कर एसएसपी देहरादून द्वारा स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित*
*दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता के लिये आगे आने की आम जनमानस से की अपील*
दिनांक 11-11-2024 को किशननगर चौक में हुई वाहन दुर्घटना के समय दुर्घटनास्थल के पास मौजूद श्री दीपक पाण्डेय पुत्र श्री ऋषिकेश पाण्डे, निवासी टी०एच०डी०सी० कालोनी, फेस-1, देहराखास, देहरादून, मूल निवासी लखनऊ द्वारा दुर्घटना में घायल युवक सिद्वेश अग्रवाल को तत्काल पुलिस की सहायता से उपचार हेतु सिनर्जी अस्पताल पहुुंचाया गया,
उनके द्वारा किये गये उक्त कार्य तथा दुर्घटना में घायल व्यक्ति की त्वरित सहायता पर एसएसपी देहरादून द्वारा श्री दीपक पाण्डेय से पुलिस कार्यालय देहरादून में भेंट की गई। भेंट के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उनसे घटना के संबंध में जानकारी ली गयी तथा उनके द्वारा किये गये कार्य पर उनकी प्रशांसा करते हुए Good Samaritan स्कीम के तहत उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
श्री दीपक पाण्डे से वार्ता में उनके द्वारा बताया गया कि वे क्रिटीकल केयर यूनिफाइड कम्पनी, जो होम केयर सर्विस प्रोवाइड कराने का कार्य करती है, में केयर मैनेजर/नर्सिंग सुपरवाइजर के पद पर है तथा दुर्घटना के समय वह गढी से मैक्स हॉस्पिटल की ओर जा रहे थे। दुर्घटना घटित होने पर उनके द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहन के पास जाकर वाहन में पडे युवाओ की नब्ज चैक की गई, तो उनमें से एक युवक की नब्ज चल रही थी, जिसे उनके द्वारा पुलिस की सहायता से तत्काल उपचार हेतु सिनर्जी अस्पताल में पहुंचाया गया था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





