*नशा तस्करों के मसूबों पर पानी फेरती दून पुलिस।*
*अलग-अलग क्षेत्रों से अवैध मादक पदार्थाे के साथ 03 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*अभियुक्तों के कब्जे से 8.80 ग्राम अवैध स्मैक तथा 512.50 ग्राम चरस हुई बरामद।*
*अभियुक्तों के विरूद्ध अलग- अलग थानो में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग किये गए पंजीकृत।*
*तस्करी में प्रयुक्त स्प्लेण्डर मोटर साइकिल व स्कूटी को किया सीज।*
आगामी नगर निकाय निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त आदेशों के अनुपालन में दून पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
*अभियान के तहत दून पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है:-*
*01: थाना नेहरू कालोनी*
*अवैध नशे के विरुद्ध कार्यवाही में 01 अभियुक्त को 8.80 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को किया सीज।*
दिनांक: 06/01/2025 को थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा राजीव नगर पुल के पास एक संदिग्ध स्कूटी सख्या: यू0के0-07-एफई-6335 को रोककर चैक किया गया तो स्कूटी सवार अभियुक्त के पास से 8.80 ग्राम स्मैक बरामद हुई, मौके से अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0स0: 10/25 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। घटना में प्रयुक्त स्कूटी को सीज किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*
रविराय पुत्र ओमपाल निवासी राजीव नगर तरली कंडोली निकट चोपडा कंट्रोल मयूर विहार थाना रायपुर उम्र 34 वर्ष ।
*बरामदगी:*
01: अवैध स्मैक 8.80 ग्राम
02: घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या: यू0के0-07-एफई-6335 (काले रंग)
*02: थाना क्लेमेंटाउन*
*373 ग्रा0 अवैध चरस के साथ 01 अभियुक्त किया गिरफ्तार:*
दिनाँक 07/01/2025 को क्लेमेंटाउन पुलिस द्वारा आशारोडी बैरियर के पास से 01 अभियुक्त उमेश कुमार को 373 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल स्प्लेण्डर संख्या: यू0पी0-25-डीआर-2365 को सीज किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना क्लेमेंटटाउन पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो स्वंय भी नशे का आदी है तथा फलो की ठेली लगाता है। उसके द्वारा अन्य नशेडियों से उक्त चरस को सस्ते दामों में खरीदा गया था, जिसे वो आस-पास के मजदूर वर्ग के व्यक्तियों को महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था, इससे पूर्व ही दून पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*: उमेश कुमार पुत्र खेम कर्णलाल मूल निवासी ग्राम परेवा थाना शीशगढ जिला बरेली उ०प्र० हाल पता तेलपुर थाना पटेलनगर देहरादून उम 40 वर्ष
*बरामदगी:*
01: 373 ग्राम अवैध चरस
02: 01 मोटर साईककिल स्पैलेन्डर स0: यू0पी0-25-डीआर-2365
*03: थाना बसन्त विहार*
*139.51 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
अभियान के अन्तर्गत रात्रि चैकिंग के दौरान दिनांक: 06-01-25 को हरबंसवाला टी स्टेट के पास से एक सदिंग्ध अभियुक्त को रोककर चैक किया गया तो अभियुक्त के पास से 139.51 ग्रा0 अवैध चरस बरामद हुई।जिसे मौके से गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध थाना बसंत विहार में NDPS एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*
अमित कुमार पुत्र राम सिंह मूल पता ग्राम सिसवाडा कटरा मुजफ्फरनगर बिहार हाल पता शास्त्रीनगर खाला थाना बसंत विहार देहरादून उम्र 34 वर्ष
*बरामदगी*: अवैध चरस 139.51 ग्राम
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें