*”लौह पुरूष” सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में दून पुलिस की जागरूकता की पाठशाला*
*छात्र-छात्राओं तथा आमजन को साइबर अपराधो, महिला सुरक्षा, ड्रग्स से बचाव आदि विषयों पर दी गई विस्तृत जानकारी*
*नवयुवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान प्रदान किय जाने हेतु किया प्रेरित*
*छात्र/छात्राओ द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर देते हुए उनकी जिज्ञासाओं को शान्त करते हुए किया उनकी शंकाओं का समाधान*
*जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में एसएसपी दून के निर्देशन में पुलिस द्वारा लगातार आयोजित किये जा रहे है जागरूकता कार्यक्रम*

पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा “लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल” की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आमजनमानस को जागरूक किये जाने हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में दून पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्कूल/कॉलेजो तथा भीड-भाड वाले सार्वजनिक स्थानों पर जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनाँक 30/10/2025 को जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा *“रन फॉर यूनिटी”* कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के अलग- अलग स्कूलों/शिक्षण संस्थानों/इंस्टिट्यूट/ छात्रवासों तथा सार्वजनिक स्थानों आदि पर जाकर पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रीय एकता, साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा एवं सामाजिक जागरूकता के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं व आमजन को पुलिस की कार्यप्रणाली, साइबर अपराधों से बचाव, महिला सुरक्षा एवं हेल्पलाइन नंबरों, ड्रग्स के दुष्परिणामो तथा उससे बचाव आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र-छात्राओं/आमजन को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों 112 (आपातकालीन सहायता), 1090 (महिला हेल्पलाइन), 1930 (साइबर अपराध सहायता केंद्र), 1078 (बाल सहायता हेल्पलाइन), 181 (महिला सशक्तिकरण हेल्पलाइन) की जानकारी देते हुए उनके कार्याे के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
साथ ही उनके साथ शैक्षणिक संवाद एवं प्रश्नोत्तरी सत्र आयोजित कर छात्र-छात्राओ द्वारा साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, ऑनलाइन ठगी एवं सोशल मीडिया सुरक्षा के सम्बन्ध में पूछे गये प्रश्नों के उत्तर देते हुए उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए छात्र/छात्राओ को पुलिस के विभिन्न पोर्टलो तथा अन्य डिजिटल सेवाओं के विषय में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं/आमजन को नशे के दुष्प्रभावो के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उन्हें नशे से दूर रहने के उपायों के सम्बन्ध में भी जागरूक किया गया। साथ ही अपने आस- पास के लोगों को भी नशे के प्रति जागरुक करते हुए नशा मुक्त समाज की स्थापना में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशे के दुष्प्रभावो के समबन्ध में जागरूक किये जाने हेतु स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ रैली निकालते हुए आमजन को भी जागरूक किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





