*पटेलनगर तथा बसन्त विहार क्षेत्र में हुयी गोकशी की घटना में वांछित अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त की निशानदेही पर उसके द्वारा घटनाओ से संबंधित छुपाकर रखा गया गौमांस किया बरामद*
*पूर्व में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा अभियुक्त को गौमांस बेचना आया था प्रकाश में*
*थाना बसंत विहार*
दिनांक 17/18-01-25 की रात्रि को थाना बसंत विहार क्षेत्र में टी- स्टेट एवं दिनांक 18/19-01-25 की रात्रि को थाना पटेलनगर क्षेत्र में सूखा तालाब अलका डेयरी के पास गोकशी की घटना घटित होने पर उक्त घटनाओं के सम्बन्ध में थाना बसंत विहार और कोतवाली पटेलनगर में संबंधित धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किए गए थे।
गौकशी की घटनाओं की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटनाओं के अनावरण तथा उसमें शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल अलग- अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा दिनांक 20/01/2025 को हरभजवाला टी- स्टेट में हुयी मुठभेड़ के बाद उक्त घटनाओं में शामिल 02 अभियुक्तों 1- वकील उर्फ छोटा 2- आरिश पुत्र कल्लू तथा उनके 01 अन्य साथी नदीम पुत्र नईम को गिरफ्तार किया गया था, जिनसे पूछताछ में उक्त घटनाओं में फरमान निवासी गंदेवाड़ा के शामिल होने तथा अनीश निवासी मेहूवाला पटेलनगर द्वारा उक्त घटनाओं से सम्बन्धित गोमांस खरीदने की जानकारी मिली थी, जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार उनके सम्भावित ठिकानों पर दबिशे दी जा रही थी।
पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों के दौरान आज दिनांक 22/01/2025 को थाना बसन्त विहार पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अभियुक्त अनीस अहमद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी कलियर शरीफ, हरिद्वार हाल निवासी तुंटोवाला, मेहुवाला, पटेलनगर को टी-स्टेट एम०एस० फार्म के पास से गिरफ्तार किया गया, जिससे पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि अभियुक्त आरिश, मोहम्मद वकील, नदीम तथा फरमान द्वारा उक्त घटनाओं से सम्बन्धित गौ मांस उसे बेचा था, जिसमें से कुछ गौमांस को उसके द्वारा आगे बेच दिया था, तथा बचे हुये गौमांश को हिंदू संगठनों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रर्दशनों के कारण डरकर एक काली पन्नी के अंदर रखकर एक कट्टे में टी स्टेट में ही छुपा कर रख दिया था। पुलिस द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर उक्त गौमांस को टी- स्टेट एम०एस० फार्म के पास से बरामद किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*
अनीस अहमद पुत्र अब्दुल हमीद, निवासी तूतोवाला, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र 55 वर्ष।
*अपराधिक इतिहास :-*
1- मु०अ०सं०- 12/25, धारा 303(2) BNS व 3/5/11 उत्तराखंड गौ वंश संरक्षण अधिनियम
2- मु०अ०सं०- 39/25, धारा 3/5/11(1) उत्तराखंड गौ वंश संरक्षण अधिनियम व 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम
*पुलिस टीम :-*
1- उ0नि0 अशोक कुमार
2- अ0उ0नि0 विनय प्रसाद भट्ट
3- का0 अव्वल
4- का0 अनिल
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें