*एसएसपी दून की सख्ती से नशा तस्करों की चैन तोड़ती दून पुलिस*
*मासूमों की आड में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त के कब्जे से लगभग साढे तीन लाख रू० मूल्य की 12.36 ग्राम स्मैक हुई बरामद*
*बच्चों को पैसों तथा चाकलेट का लालच देकर उनके माध्यम से ग्राहकों तक सप्लाई कराता था मादक पदार्थ*
*पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के अभियोग में जेल जा चुका है अभियुक्त*
*एसएसपी दून द्वारा सभी अधीनस्थों को मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाते हुए कडी कार्यवाही के दिये है निर्देश*
*कोतवाली विकासनगर*
मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि”* के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाते हुए ऐसे अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में कोतवाली विकासनगर पर गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए दिनांक: 14-01-26 चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कसाई मौहल्ला कुन्जा ग्रान्ट से एक अभियुक्त बिलाल पुत्र इस्लाम को लगभग साढे 03 लाख रू० से अधिक मूल्य की 12.36 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना विकासनगर में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पूछताछ का विवरण:-*
पूछताछ के दौरान अभियुक्त बिलाल द्वारा बताया गया कि वो स्वंय नशे का आदी है तथा गांव के ही एक अन्य नशा तस्कर से मादक पदार्थ खरीदकर छोटे-छोटे बच्चों को 10-20 रू0 अथवा चॉकलेट का लालच देकर अपने ग्राहकों तक बच्चों के माध्यम से उक्त स्मैक की तस्करी करवाता था तथा छोटे-छोटे बच्चे लालच में आकर बिना किसी सवाल के उसका काम कर देते थे तथा बच्चों पर पुलिस अथवा अन्य किसी भी व्यक्ति को शक नही होता था, जिससे उसका काम भी आसानी से हो जाता था और उसे काफी मुनाफा भी हो जाता था।
कुछ दिन पूर्व ही गावं वालों ने 01 बच्चे को स्मैक की पुडिया के साथ पकडा तथा इसका वीडियो सभी जगह वायरल कर दिया था, जिस कारण अभियुक्त को स्वंय अवैध स्मैक की डिलीवरी के लिये निकलना पड़ा। पुलिस द्वारा पूर्व में मादक पदार्थों की तस्करी में 02 अभियुक्तों को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कोतवाली विकासनगर पर मु0अ0सं0: 2/26 धारा: 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग में भी अभियुक्त का नाम प्रकाश में आया था, जिसमें अभियुक्त वांछित चल रहा था। अभियुक्त का पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के अभियोग में जेल जाना प्रकाश में आया है, अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
01- बिलाल पुत्र श्री इस्लाम निवासी कुंजाग्रान्ट थाना विकासनगर, जिला देहरादून, उम्र- 30 वर्ष
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त:-*
01- मु0अ0सं0: 403/2022 धारा -25/4 आर्म्स एक्ट
02- मु0अ0सं0: 2/26 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट
*बरामदगी:*
12.36 ग्राम अवैध स्मैक *(अनुमानित मूल्य लगभग साढे तीन लाख रू0)*
*पुलिस टीम:*
1-उ0नि0 विवेक भण्डारी, चौकी प्रभारी कुल्हाल
2-का0 नितिन कुमार
3-का0 गौरव कुमार
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





