*पैरोल जम्प कर कई वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*गिरफ्तार अभियुक्त गैर इरादतन हत्या के प्रयास के अपराध में गया था जेल*
*कोविड के दौरान 90 दिन की पैरोल पर जेल से आया था बाहर*
*पैरोल के बाद अभियुक्त जिला कारागार में आत्म समर्पण न कर हो गया था फरार*
*अभियुक्त भेष बदलकर कलियर क्षेत्र की झुग्गी बस्ती में कर रहा था निवास*
*एसएसपी देहरादून द्वारा फरार चल रहे अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही करने के सभी थाना प्रभारियों को दिये है निर्देश*
*थाना सहसपुर*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में वांछित/ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए सहसपुर पुलिस द्वारा जिला कारागार देहरादून से कोविड 19 के दौरान 90 दिनों की अन्तरिम जमानत पर रिहा हुए अभियुक्त विनोद उर्फ़ टिपन नाथ को कलियर स्थित झुग्गी बस्ती से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त गैर इरादतन हत्या के प्रयास के अभियोग में जेल गया था, जिसे जिला कारागार देहरादून से कोविड 19 के दौरान 90 दिवस के अन्तरिम जमानत पर रिहा किया गया था, अभियुक्त द्वारा निर्धारित समयावधि के बाद भी न ही मां0 न्यायालय के समक्ष आत्मसमपर्ण किया गया और न ही विचाराधीन वाद में जमानत प्राप्त की गई। अभियुक्त के लगातार फरार रहने पर मा० न्यायालय द्वारा उनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। अभियुक्त को सहसपुर पर गठित पुलिस टीम द्वारा कलियर हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया, जो झुग्गी झोपड़ियों में भेष बदल कर रह रहा था।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*
1- विनोद उर्फ़ टिपन नाथ पुत्र रामचंद्र निवासी चोरखाला, थाना सहसपुर, देहरादून।
*पुलिस टीम:-*
1- अ0उ0नि0 अरविंद कुमार
2- कां0 अनिल
3- कां0 नवबाहर
4- कां0 जितेन्द्र कुमार (एसओजी)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





