*एसएसपी देहरादून की कुशल रणनीती से दून पुलिस के चक्रव्यूह में फंसा शातिर भू-माफिया।*
*भूमि का फर्जी मालिक बनकर किसी अन्य की भूमि को बेचने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर किसी अन्य की भूमि को किया था विक्रय*
*अभियुक्त के 03 अन्य साथियों को पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा था सलाखों के पीछे*
*भूमि विक्रय के नाम पर भोले भाले लोगो के साथ धोखाधडी करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के एसएसपी दून द्वारा दिये गये हैं निर्देश।*
*थाना प्रेमनगर:*
वादी श्री प्रभू दयाल रावत निवासी जलागम कालोनी कण्डोलिया पौड़ी गढवाल की शिकायत पर एस0एस0पी0 देहरादून के निर्देशों पर थाना प्रेमनगर पर दिनांक 27.07.2024 को मु0अ0स0 154/2024 धारा 420/506/120बी भादवि पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त प्रदयुम पुत्र श्री बिजेंद्र सिंह निवासी नगली नूर, पो०ओ० बाबूपुर, थाना देवबंद, सहरनपुर, उत्तर प्रदेश हाल थापा गली, सेलाकुई, देहरादून उम्र 21 वर्ष द्वारा प्रतिरूपण करते हुए नकली सक्षमवीर बनकर अपने अन्य सह अभियुक्तों 1. आर्यन 2. दीपक तथा 3. पविंदर चौधरी के साथ मिलकर पीडित श्री प्रभू दयाल को असली सक्षमवीर पुत्र ओमवीर निवासी लोहिया पार्क चौक लखनऊ उ0प्र0 की ईस्ट होप टॉउन झाझरा स्थित भू-खण्ड को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन बेच कर धोखा-धड़ी से पैसे हड़प लिए थे। अभियोग में मुख्य अभियुक्तगण 1. आर्यन तथा 2. दीपक को पूर्व में दिनांक 25-09-2024 को तथा अभियुक्त परविन्दर चौधरी को दून पुलिस द्वारा दिनंाक: 10-10-24 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पंजीकृत अभियोग में एक अन्य अभियुक्त प्रदुयम द्वारा नकली सक्षमवीर बनकर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त धोखाधडी की घटना को अजांम दिया जाना प्रकाश में आया। गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त प्रदुयम को गिरफ्तार किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:* प्रदयुम पुत्र श्री बिजेंद्र सिंह निवासी नगली नूर, पो०ओ० बाबूपुर, थाना देवबंद, सहरनपुर, उत्तर प्रदेश हाल थापा गली, सेलाकुई, देहरादून उम्र 21 वर्ष
*पुलिस टीम*
01: उ0नि0 प्रवीन सैनी
02: का0 नितिन
03: हे०का० किरण (एसओजी)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें