*मोबाइल लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*राह चलते व्यक्ति के हाथ से मोबाइल फोन छीनकर भागने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त के कब्जे घटना में छीना गया मोबाइल फोन किया बरामद*
*गिरफ्तार अभियुक्त नशे का है आदि, नशे की पूर्ति के लिए दिया था लूट की घटना को अंजाम*
*कोतवाली पटेलनगर*
दिनांक: 01-01-2025 को वादी श्री अमर सिह पुत्र सुरेन्द्र सिह निवासी ब्रहमपुरी, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 01-01-2025 को दोपहर के समय विशाल मेगामार्ट से लालपुल की तरफ जाते समय एक व्यक्ति उनके हाथ से उनका मोबाइल फोन रियल मी कम्पनी रंग काला छीनकर भाग गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल कोतवाली पटेलनगर में मु0अ0सं0-02/2025 धारा-304 (2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर तत्काल कोतवाली पटेलनगर में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी तथा सीसीटीवी फुटेजों से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये से स्थानीय मुखबिर तंत्र को अवगत कराते हुए सक्रिय किया गया। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में जेल में गये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती का भौतिक सत्यापन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 03-01-2025 को चौकिंग के दौरान विशाल मेगामार्ट के पीछे खाली ग्राउण्ड से एक अभियुक्त अश्वनी उर्फ चीलू पुत्र लालू प्रसाद निवासी चमनपुरी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र: 23 वर्ष को घटना में छीने गये मोबाइल फोन रियल मी कम्पनी रंग काला सहित गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वो नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये उसके द्वारा मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त उक्त मोबाइल को किसी आने जाने वाले व्यक्ति को सस्ते दामों में बेचकर अपने नशे के लिये पैसों की व्यवस्था करने की फिराक में था, पर इससे पूर्व में ही पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-*
अश्वनी उर्फ चीलू पुत्र लालू प्रसाद निवासी चमनपुरी, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र- 23 वर्ष ।
*बरामदगी:-*
01 अदद मोबाइल फोन रियल मी कम्पनी रंग काला
*पुलिस टीम :-*
1- अ0उ0नि0 बिजेन्द्र सिह
2- का0 राजदीप मलिक
3- का0 प्रवीण कुमार
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें