*महिला तथा बाल अपराधों के प्रति सवेंदनशील दून पुलिस*
*नाबालिग युवती को अपने साथ बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*थाना सहसपुर*
सहसपुर निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना सहसपुर पर प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी नाबालिग पुत्री घर से बिना बताये कहीं चली गई है, जिसे खोजने के काफी प्रयास किये गये किन्तु उसका कुछ पता नहीं चला। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सहसपुर पर तत्काल मु0अ0सं0: 252/25, धारा 137(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रकरण की संवेदनशीलता के दृष्टिगत गुमशुदा नाबालिग की यथाशीघ्र बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना सहसपुर पर टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिए गये। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/ पतारसी करते हुए नाबालिग के दोस्तों तथा रिश्तेदारों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारिया एकत्रित की गयी तो नाबालिग बालिका को धर्मेंद्र यादव नाम के एक व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाना प्रकाश में आया, जिस पर अभियुक्त की जानकारी हेतु पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों तथा मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक: 08-01-26 को चैकिंग के दौरान सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत रामपुर पुल के नीचे से नाबालिग को अपने साथ बहला फुसलाकर ले जाने वाले अभियुक्त धर्मेन्द्र यादव को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से नाबालिग बालिका को बरामद कर किया गया। नाबालिग बालिका द्वारा दिये गये बयानों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 64 बीएनएस तथा 5/6 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई। नाबालिग बालिका को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
धर्मेंद्र यादव पुत्र तालेवर यादव निवासी ग्राम भोजराजपुर, जिला संभल, उत्तरप्रदेश, उम्र 21 वर्ष
*पुलिस टीम*
1- अ0उ0नि0 अरविंद कुमार
2- कां0 प्रवीण कुमार
3- कां0 जीतेन्द्र सिंह, ( एसओजी देहात )
4- म० पीआरडी सीमा कंडारी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





