*गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिया था चोरी की कई घटनाओं को अंजाम*
*अभियुक्त तथा उसके साथियों के लगातार आपराधिक घटनाओं में लिप्त रहने पर उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज किया गया था अभियोग*
*अभियुक्त के एक अन्य साथी को पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार करके भेजा जा चुका है जेल*
*लगातार आपराधिक घटनाओं में लिप्त रहने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर/ गुंडा एक्ट के तहत प्रभावी कार्रवाई के एसएसपी देहरादून द्वारा दिए गए है निर्देश*
*कोतवाली सहसपुर*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को गिरोह बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए सहसपुर पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओ में शामिल 03 अभियुक्तों 1- जीशान पुत्र बुन्दु निवासी खुजनावर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0, 02- असलम पुत्र नयाजमुलदीन निवासी खेरीबांस ताजेवाला प्रतापनगर थाना खिजरावाद जिला यमुनानगर हरियाणा 03-आरिफ पुत्र शहीद निवासी सिकरोडा भगवानपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार, जिनके द्वारा गिरोह बनाकर उक्त घटनाओ को अंजाम दिया गया था, के विरुद्ध
दिनांक – 15/09/2025 को कोतवाली सहसपुर में मु0अ0सं0 221/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया था, जिसमे अभियुक्त जीशान पुत्र बुद्धू को पूर्व में दिनाँक :26-10-25 को दून पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
प्रकरण में वांछित चल रहे अन्य दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी करते हुए उनके सभी संभावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी गई । साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से भी लगातार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये गए।
अभियुक्त बेहद शातिर किस्म के अपराधी है, जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल बदल के रह रहे थे। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनाँक : 12/13-12-25 की रात्रि मुखबिर की सूचना पर प्रकरण में वांछित चल रहे अभियुक्त असलम पुत्र नयाजमुलदीन को यमुनानगर हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। अभियोग में वांछित/फरार चल रहे अभियुक्त -आरिफ पुत्र शहीद की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :*
01- असलम पुत्र नयाजमुलदीन निवासी खेरीबांस ताजेवाला प्रतापनगर थाना खिजरावाद, जिला यमुनानगर, हरियाणा, उम्र 36 वर्ष
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त असलम*
1- मु0अ0स0- 59/2025 धारा 303(2)317(2)/3(5) bns कोतवाली सहसपुर,
2- मु0अ0स0- 103/25 धारा 305(a)/317(2) /3(5) BNS थाना विकासनगर जनपद देहरादून,
3- मु0अ0सं0- 83/25 305(a)/3(5) BNS थाना डोईवाला देहरादून,
04- मु0अ0सं0- 28/25 धारा 303(2)/3(5) BNS थाना रानीपोखरी देहरादून
05- मु0अ0स0- 221/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना सहसपुर
*पुलिस टीम :-*
01- उ0नि0 विवेक भण्डारी, चौकी प्रभारी कुल्हाल
02-उ0नि0 सनोज कुमार चौकी प्रभारी हरबर्टपुर
03- का0 बृजपाल सिंह
04- का0 राजकुमार

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





