*एसएसपी देहरादून की सख्ती से अपराधियों पर नकेल कसती दून पुलिस*
*युवक पर जानलेवा हमला करने के आरोपी अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर युवक पर किया गया था जानलेवा हमला*
*थाना वसंत विहार*
दिनांक: 26-11-25 को वादिनी श्रीमती विभा जुयाल पत्नी चंद्रशेखर जुयाल निवासी ए-16 ऋषि विहार थाना बसंत विहार देहरादून द्वारा थाना बसन्त विहार पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक: 25-11-25 की सांय उनके पुत्र अर्णव जुयाल के साथ अनमोल मार्केट में अभियुक्त 1. ऋतिक बिष्ट 2. राज थापा एवं एक अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिसमें उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार हेतू दून मेडिकल कॉलेज में एडमिट किया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बसन्त विहार पर अभियुक्त 1- ऋतिक बिष्ट 2- राज थापा एवं एक अन्य अज्ञात के विरुद्ध धारा 117(2)/352 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस टीम अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी/ पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा प्राप्त सूचनाओं के आधार पर उनके सभी सम्भावित स्थानों पर दबिशें दी गई। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक: 01-12-25 को मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त ऋतिक बिष्ट पुत्र राकेश बिष्ट निवासी वसंत विहार को पुलिस द्वारा बसंत विहार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त से पूछताछ में उस पर पूर्व में भी आपराधिक घटनाओं के संबंध में अभियोग पंजीकृत होना प्रकाश में आया है। अभियोग में नामजद अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
ऋतिक बिष्ट पुत्र राकेश बिष्ट निवासी काली मंदिर के पास, बसंत विहार, देहरादून, उम्र 18 वर्ष
*पुलिस टीम :-*
1- अ0उ0नि0 नरेंद्र सिंह राणा
2- का0 विपिन

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





