*महिला सुरक्षा के प्रति संवेदनशील दून पुलिस*
*महिला से अश्लील टिप्पणी कर अभद्रता करने वाले व्यक्ति को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*थाना क्लेमेंटाउन*
दिनांक 29/12/2025 को एक निजी संस्था में पढ़ने वाली छात्रा ने थाना क्लेमेंटाउन पर प्रार्थना पत्र दिया कि वह पिछले 10-15 दिनों से क्लेमेंटाउन स्थित फिट एंड फाइन जिम में जिम करने जा रही थी, उक्त जिम में ट्रेनर नदीम द्वारा उनके मोबाइल पर गंदे – गंदे मेसेज करते हुए उन्हें गंदे- गंदे कमेंट किये गये साथ ही उनके साथ अश्लीलता करने का भी प्रयास किया गया, जब उक्त छात्रा अपने भाइयों के साथ जिम में जिम ट्रेनर नदीम को समझाने गई तो तो जिम ट्रेनर नदीम द्वारा उसके व उसके भाइयों के साथ भी अभद्रता की गयी, प्राप्त प्रार्थना पत्र पर तत्काल थाना क्लेमेंटाउन पर मु०अ०सँ०- 93/25 धारा 75/79 बीएनएस पंजीकृत किया गया।
घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त नदीम को क्लेमेंटाउन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*
नदीम अंसारी पुत्र हासिम निवासी HN-03, C-7 टर्नर रोड, कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र 31 वर्ष
*पुलिस टीम :-*
1- उ०नि० गिरीश चन्द्र बडोनी
2- कां० अजय कुमार

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





