*नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में हुई चोरी की घटना में फरार चल रहे 10000 ₹ के इनामी गैंगस्टर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*चोरी व गैंगस्टर के अभियोग में चल रहा था फरार*
*अभियुक्त के कब्जे से चोरी का माल हुआ बरामद*
*उक्त प्रकरण में पूर्व में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल*
दिनांक 15/09/25 को वादी प्रमोद त्यागी निवासी अशोक विहार देहरादून द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर आकर प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर खड़ी कार से कुछ नगदी व सोना चांदी का सामान चोरी कर लिया है। जिस सम्बन्ध में थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0स0 325/25 धारा 305(a) BNS पंजीकृत किया गया। उक्त प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में प्रकाश में आये गैंग के सरगना विनय त्यागी जिस पर अलग-अलग प्रदेशों में लगभग तीन दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं सहित 02 अभियुक्तो को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज जा चुका है । अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर मु अ सं 357/25 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम पंजीकृत किया गया था ।
घटना में प्रकाश में आया अभियुक्त राजन सिंह घटना के बाद से ही अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था। जिस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस की अलग-अलग टीमों को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिसके अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार उसके सभी संभावित स्थानो पर लगतार दबिशें दी जा रही थी साथ ही सुरागरसि- पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 22/11/25 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त राजन सिंह को मेरठ क्षेत्र से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से उक्त घटना में चोरी किये गये पीली धातु के सिक्के बरामद हुए।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*
राजन सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी 180C/1 सी ब्लॉक जागृति विहार थाना मेडिकल मेरठ उत्तर प्रदेश उम्र 37 वर्ष
*बरामदगी*
पीली धातु के सिक्के : 05
*पुलिस टीम*
*(1)* SI प्रवीन पुंडीर चौकी प्रभारी बाईपास देहरादून
*(2)* का0 श्रीकांत ध्यानी
*(3)* का0 बृजमोहन रावत
*(4)* का0 हितेश चौधरी
*SOG टीम*
*(1)* SI संदीप लोहान
*(2)* का0 ललित
*(3)* का0 विपिन

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





