*अपराधियों पर शिकंजा कसती दून पुलिस*
*गुण्डा अधि0 का उल्लंघन करने पर 01 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*जिलाधिकारी देहरादून के आदेश पर पूर्व में पुलिस द्वारा अभियुक्त को 06 माह के लिए किया था जिला बदर*
*निर्धारित अवधि पूर्ण होने से पूर्व ही अभियुक्त द्वारा आदेश का उल्लंघन कर जनपद की सीमा में किया था प्रवेश*
*अभियुक्त के विरुद्ध थाना नेहरु कॉलोनी पर सम्बंधित धाराओं में दर्ज किया गया अभियोग*
*थाना नेहरू कॉलोनी*
गुंडा अधिनियम के तहत जिला मजिस्ट्रेट देहरादून द्वारा दिये गए जिलाबदर के आदेश पर नेहरु कॉलोनी पुलिस अभियुक्त सुनील उर्फ चक्की को दिनांक 03/08/2025 को 06 माह की अवधि के लिए जनपद की सीमा से बाहर किया गया था, साथ ही निर्धारित अवधि तक उसे जनपद की सीमा में प्रवेश न करने की सख्त हिदायत दी गयी थी। इसी बीच दिनांक: 01-10-25 को थाना नेहरू कालोनी पर उक्त अभियुक्त के निर्धारित समयावधि पूर्ण करने से पहले ही अपने घर वापस आने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हुई।
सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल अभियुक्त के घर पर दाबिश दी गयी तो अभियुक्त सुनील उर्फ सनी उर्फ चक्की पुत्र दिलीप अपने घर के बाहर ही घूमता हुआ मिला। अभियुक्त द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों की अवहेलना तथा निर्धारित समयावधि से पूर्व ही जनपद में आने पर पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 का उल्लंघन करने पर थाना नेहरु कॉलोनी में मु0अ0स0 346/2025 धारा 3/10 पंजीकृत करते हुए अभियुक्त सुनील उर्फ चक्की को गिरफ्तार किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
सुनील उर्फ सनी उर्फ चक्की पुत्र दिलीप निवासी मंगल बस्ती राजीव नगर, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून, उम्र – 28 वर्ष।
*पुलिस टीम :-*
1- उ0नि0 धनीराम पुरोहित, चौकी प्रभारी फव्वारा चौक
2- का0 अनिल नेगी
3- का0 सोनू चौधरी
4- का0 हर्षवर्धन
5- का0 चक्षु कुमार

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
