*अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही*।
*1.580 किलोग्राम अवैध गांजे तथा 08 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।*
*घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को किया सीज।*
*थाना सहसपुर:*
आगामी नगर निकाय निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त आदेशों के अनुपालन में दून पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त के अनुपालन में दून पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।
01: चैकिंग के दौरान ढ़ाकी विकासनगर रोड के पास से एक अभियुक्त को 1.580 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर पर *मु0अ0स0: 06/25 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट* का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*नाम पता अभियुक्त:* हीरालाल चौधरी पुत्र भगवान सिंह निवासी चोई बस्ती थाना सहसपुर मूल निवासी ग्राम कवटिया जनपद बक्सर बिहार उम्र 34 वर्ष ।
*बरामदगी:* 1.580 किलोग्राम अवैध गांजा ।
*पुलिस टीम*
1. उ0नि0 जावेद खान
2. कां0 नरेश पंत
3. कां0 कुलदीप चौधरी
02: *08 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार। घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को किया सीज:* थाना सहसपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान प्रतीतपुर धर्मावाला के पास से एक अभियुक्त विक्रम सिंह पुत्र टेक सिंह को स्विफ्ट डिजायर कार संख्या: पीबी-01-ए-2660 में 08 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार को सीज किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर पर *मु0अ0स0 7/2025 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम* के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*: विक्रम सिंह पुत्र टेक सिंह निवासी: हिंडोलाखाल, टिहरी गढवाल उम्र 43 वर्ष
*बरामदगी:*
01: अवैध अंग्रेजी शराब: 08 पेटी
04 पेटी इम्पीरियल ब्लू
04 पेटी रायल स्टैग
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें