*नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी*
*02 लाख रु० अनुमानित मूल्य की 7.03 ग्राम स्मैक (हेरोईन) के साथ 01 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में मादक पदार्थों की तस्करी में जा चुका है जेल*
*कोतवाली सहसपुर*
मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के *” ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रो में पुलिस टीमों द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाकर ऐसे अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
इसी क्रम में कोतवाली सहसपुर पर गठित पुलिस टीम द्वारा सभावाला क्षेत्र में गश्त/चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त समीर पुत्र जाहिद को 7.03 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि उक्त स्मैक को वह फूल हसन नाम के एक स्थानीय ड्रग पैडलर से खरीदकर लाया था, जिसे वो स्थानीय नशेडियों को बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली सहसपुर पर धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त फूल हसन की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
समीर पुत्र जाहिद हसन निवासी ग्राम माजरी, थाना सहसपुर, देहरादून, उम्र 26 वर्ष
*वाछिंत अभियुक्त :-*
1-फूल हसन पुत्र नजरुद्दीन निवासी माजरी सभावाला, कोतवाली सहसपुर, देहरादून
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त :-*
1- मु0अ0स0- 02/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना सहसपुर
2- मु0अ0स0- 371/2022 धारा 8/21/27।/60 एनडीपीएस एक्ट, थाना सहसपुर
*बरामदगी:-*
1- 7.03 ग्राम अवैध स्मैक *(अनुमानित मूल्य लगभग 02 लाख रू0 )*
*पुलिस टीम:-*
1- उ0नि0 विजय थपलियाल
2- अ0उ0नि0 प्रमोद काला
3- का0 सन्दीप कुमार
4- का0 सचिन कुमार

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





