निर्माणाधीन दून-पांवटा हाईवे पर दो बाइकों की हुई आमने-सामने की टक्कर, हिमाचल के युवक की मौत
निर्माणाधीन दून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक की टक्कर में हिमाचल के युवक की मौत हो गई।
निर्माणाधीन दून- पांवटा फोर लेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर शेरपुर और हसनपुर के बीच दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं, दोनों बाइक में सवार तीन लोग घायल हो गए। तीनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार सहसपुर थाना पुलिस को दून- पांवटा फोर लेन पर दो बाइक की आपस में टक्कर की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों बाइक में दो-दो युवक सवार थे। बताया कि दुर्घटना में चारों युवक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के मानपुर देवड़ा निवासी सुमित (26) पुत्र मामचंद को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि सहसपुर के बद्री पुर निवासी राजू (20) पुत्र सोमा, दीपक (21) और शेरपुर निवासी हुकुमचंद का अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक का पंचनामा भरने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि एक बाइक शेरपुर से धर्मावाला की ओर आ रही थी। वहीं, दूसरी बाइक धर्मावाला से शेरपुर की ओर जा रही थी। उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार के कारण बाइक चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाए और टक्कर हो गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
