मोहंड में ट्रक खराब होने से Doon-Delhi Highway जाम, चार घंटे तक थमे पहिए; लोग रहे परेशान
Doon-Delhi Highway Jam दून-दिल्ली राजमार्ग पर मोहंड में ट्रक खराब होने से रविवार को चार घंटे तक जाम लगा रहा। संकरे मोड़ पर ट्रक खराब होने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। शाम करीब सवा चार बजे से रात लगभग साढ़े आठ बजे तक वाहन रेंग-रेंगकर चले। जाम में फंसे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
देहरादून-दिल्ली राजमार्ग पर मोहंड में रविवार को वैसे भी वाहनों का दबाव कई गुना अधिक रहता है, ऐसे में अगर कोई बड़ा वाहन खराब हो जाए तो सैलानियों के चार से पांच घंटे बर्बाद होना निश्चित है। इस रविवार को ऐसा ही हुआ।
शीतकालीन व नववर्ष की छुट्टियां मनाकर लौट रहे सैलानियों को चार से पांच घंटे राजमार्ग पर जाम झेलना पड़ा। दोनों तरफ वाहनों की कई किमी लंबी कतारें लग गईं। शाम लगभग सवा चार बजे से रात लगभग साढ़े आठ बजे तक वाहन रेंग-रेंगकर चले।
25 किमी का रास्ता पर्वतीय क्षेत्र
दून-दिल्ली राजमार्ग पर करीब 25 किमी का रास्ता पर्वतीय क्षेत्र मोहंड व आशारोड़ी का पड़ता है। इस मार्ग पर अगर एक वाहन भी बीच में फंस जाए तो राजमार्ग घंटों जाम हो जाता है। मार्ग पर ज्यादातर संकरे पुल और पुलिया का चौड़ीकरण हो चुका है, लेकिन दून-दिल्ली एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे का निर्माण होने के कारण पुराना मार्ग कई जगह बेहद संकरा हो गया है।
अभी एक्सप्रेस-वे शुरू नहीं हुआ है, ऐसे में वाहनों को पुराने मार्ग से ही जाना पड़ रहा है। जिस कारण यहां रोजाना यातायात जाम की स्थिति बनी रहती है। सप्ताहंत व छुट्टियों में तो यहां वाहनों का दबाव बढ़ने से अक्सर जाम लगा रहता है।
इस रविवार को नववर्ष की छुट्टी मनाकर दिल्ली, गाजियाबाद व मेरठ की लौट रहे, जबकि दून वापस आ रहे यात्रियों की भीड़ के कारण सुबह ही मोहंड में यातायात का दबाव काफी अधिक था। ऐसे में शाम करीब सवा चार बजे संकरे मोड़ पर एक ट्रक खराब होने से पूरा यातायात फंस गया।
दून की ओर आने वाली और यहां से जाने वाली दर्जनों रोडवेज की बसें जाम में फंस गईं। निजी वाहनों की संख्या हजारों में रही। उत्तर प्रदेश पुलिस ने पुलिया पर एक-एक तरफ करके वाहनों को निकाला, लेकिन इससे राहत नहीं मिली। रात तक यही क्रम जारी रहा। रात लगभग साढ़े आठ बजे जाम खुल सका और यातायात सुचारु हुआ। हालांकि, वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण यातायात कतार के रूप में ही चलता रहा।
रोते-बिलखते रहे बच्चे, बुजुर्ग परेशान
जाम में फंसे मासूम बच्चे और बुजुर्ग काफी परेशान नजर आए। बच्चे रोते-बिलखते रहे और स्वजन किसी तरह उन्हें चुप कराने का प्रयास करते रहे। वहीं, एक तो घंटों जाम, उस पर मोबाइल नेटवर्क की रेंज न आना यात्रियों के लिए दोहरी मुसीबत बना रहा।
शहर की सीमा से निकलते ही दिल्ली राजमार्ग पर आशारोड़ी के वन क्षेत्र में किसी मोबाइल कंपनी का नेटवर्क काम नहीं करता। मोहंड को पार करने के उपरांत बिहारीगढ़ में मोबाइल रेंज आती है। ऐसे में जाम में फंसे यात्री स्वजनों को सूचना तक नहीं दे सके। जो यात्री बसों से दून आ रहे थे, उनके स्वजन आइएसबीटी पर चिंतित खड़े रहे।
हरिद्वार व चकराता मार्ग पर भी जाम
रविवार को जाम का नजारा हरिद्वार और चकराता मार्ग पर भी देखने को मिला। हरिद्वार बाईपास, कारगी चौक से लेकर रिस्पना पुल व मोहकमपुर में जाम के कारण वाहनों की कतारें लगी रहीं, जबकि बल्लूपुर से हरबर्टपुर की तरफ चकराता रोड पर भी यातायात दबाव के कारण जाम लगा रहा। नंदा की चौकी, प्रेमनगर व पंडितवाड़ी में तो पूरा दिन जाम की स्थिति बनी रही।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें