उत्तराखंड कांग्रेस में इन दोनों संगठन सृजन की बात हो रही है जिलों में जिला अध्यक्ष बनने को लेकर मंथन चल रहा है लेकिन इन सब के बीच 2027 का नेतृत्व कांग्रेस में कौन नेता करेगा उसको लेकर भी हल्ला मचाना शुरू हो गया
इस चर्चा को शुरू किया है प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कुछ समय पहले देहरादून जिला पंचायत के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हरीश रावत ने कहा था कि अब समय आ गया है प्रीतम सिंह को नेतृत्व दिया उसमें उन्होंने यशपाल आर्य को भी शामिल कर दिया कि यशपाल आर्य भी यही चाहते हैं हालांकि मच से यशपाल आर्य ने समर्थन किया कि नहीं किया यह तो पता नहीं चल पाया
लेकिन हरीश रावत ने सीधे तौर पर कहा है कि जो कर कर दिखाएगा उसे ही नेतृत्व करने का मौका मिलना चाहिए उन्होंने कहा कि देहरादून में प्रीतम सिंह ने जो जज्बा दिखाया है अब वह पूरे प्रदेश भर में उन्हें दिखाना चाहिए हालांकि वर्तमान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण महारा जो हरीश रावत के साले हैं जब हमने उनसे पूछा कि वह नाराज तो नहीं हो जाएंगे तो हरीश रावत ने सीधे तौर पर कहा जब उनका समय आएगा तो उन्हें भी नेता बनाऊंगा समय से पहले किसी को कुछ नहीं मिलता
वही थे प्रीतम सिंह से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने सीधे तौर पर कहा की नेतृत्व कौन करेगा कौन नहीं इसका फैसला पार्टी आला कमान ही करेगा हालांकि उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया था जिसको उन्होंने बखूबी जिम्मेदारी से निभाया और फिर नेता प्रतिपक्ष भी बनाया था उनके अनुसार वह अपनी जिम्मेदारियां से कभी नहीं भागते हैं
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा से जब हरीश रावत द्वारा प्रीतम सिंह को नेतृत्व देने की बात पूछी गई तो करण महारा सीधा तौर पर कहा की प्रदेश अध्यक्ष किसको बनाना है यह पार्टी आला कमान को तय करना है हालांकि कारण महारा ने सीधे तौर पर कहा की हरीश रावत पार्टी के सबसे बुजुर्ग नेता हैं ऐसे में उनके द्वारा जो सुझाव दिए जा रहे हैं अगर उस पार्टी 2027 में सत्ता में आती है तो उनके सुझाव पर मंथन होना चाहिए इसमें कोई हर्ज नहीं है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
