डीएम की पहल ला रही रंग, रिक्शा की जगह गोल्फ कार्ट बनी पर्यटकों की पहली पसंद
रिक्शा संचालकों के लिए अच्छी खबर है जिलाधिकारी ने दस और गोल्फकार्ट की स्वीकृति दे दी। शहर में पहुंच रहे सैलानी रिक्शा के स्थान पर गोल्फकार्ट को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
मसूरी में जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल से संचालित गोल्फकार्ट सैलानियों और स्थानीय लोगों के लिए आवागमन के लिए बड़ी सुविधा बन गई है। शहर में जिन स्थानों पर निक्शा नहीं पहुंच पा रहे थे, वहां गोल्फकार्ट आसानी से पहुंच रही है।
वहीं रिक्शा संचालकों के लिए अच्छी खबर है जिलाधिकारी ने दस और गोल्फकार्ट की स्वीकृति दे दी। शहर में पहुंच रहे सैलानी रिक्शा के स्थान पर गोल्फकार्ट को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। सैलानी गोल्फकार्ट को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहा है, जहां एक और रिक्शा शहर लंढौर बाजार, कुलड़ी बाजार सहित विभिन्न क्षेत्रों में नहीं जा पाते थे।
वहीं गोल्फकार्ट गांधी चौक से लेकर लंढौर, कुलड़ी सहित कई क्षेत्रों में आसानी से जा रही है। इससे पर्यटकों को सुविधा मिल रही है, स्थानीय लोगों, बुजुर्गों को आवागमन में सुविधा आसानी से लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रहे है।
दिल्ली से पहुंचे सैलानी दिलीप कुमार, सुप्रिया ने कहा कि रिक्शा से मात्र मालरोड पर घूम पाते थे। लेकिन गोल्फकार्ट से लाइब्रेरी से लेकर कुलड़ी, लंढौर बाजार भी आराम से जा पा रहे हैं। वहीं मजदूर संघ अध्यक्ष रणजीत सिंह चौहान ने कहा कि गोल्फकार्ट का संचालन प्रशासन की अच्छी पहल की है, पर्यटक गोल्फकार्ट की सवारी करके बेहद खुश है, अच्छा पैसा भी दे रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें