आगामी चारधाम यात्रा के सुगम,सुरक्षित और सुविधाजनक संचालन तथा यात्रा के दौरान सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिये जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने लोनिवि, स्वास्थ्य, पर्यटन, सिंचाई और जिला पंचायत सहित सभी संबंधित अधिकारियों को अपनी-अपनी कार्ययोजनाओं के विस्तृत प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यात्रा मार्ग पर सड़कों की मरम्मत, सुरक्षा, सफाई और स्वास्थ्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि यात्रा शुरू होने से पूर्व सभी आवश्यक बुनियादी ढांचागत कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने सम्बंधित सभी प्रस्ताव समय से उपलब्ध कराए जाएं।
जिलाधिकारी ने यात्रियों की सुविधाओं , सफाई व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं,डेंजर जोन को चिन्हित कर उपचार पर विशेष जोर देते हुए पर्याप्त सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के किए सभी व्यवस्थाएं तय समय से पूरा करने के निर्देश दिए। यात्रा के दौरान यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्थाओं के समुचित संचालन के लिए पीआरडी , होमगार्ड और पुलिस के रुकने के स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने यात्रा व्यवस्थाएं , पार्किंग क्षमता बढाने, पैदल मार्ग का सुधारीकरण, यात्री रजिस्ट्रेशन को सुविधाजनक बनाने, स्वास्थ्य सुविधा सहित अन्य सुविधा हेतु संचालित कार्यो को यात्रा से पहले पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में एसडीएम बड़कोट बृजेश तिवारी,एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी,सीएमओ बीएस रावत सहित संबंधित अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े एवं डीडीएमओ शार्दूल गुसाईं उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





