डीएम ने किया औचक निरीक्षण, कार्यालय से नदारद मिले जिला आबकारी अधिकारी, सर्विस ब्रेक के साथ रोका वेतन
नए वित्तीय वर्ष में जिले में शराब की दुकानों का व्यवस्थापन किया जाना है। इसको लेकर मंगलवार को आबकारी अधिकारी को बैठक के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए।
चमेाली के जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने जिला आबकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय में कोई भी उपस्थित नहीं था। जिला आबकारी अधिकारी व दो कर्मचारी नदारद मिले। डीएम ने सभी का एक दिन का वेतन रोकते हुए जिला आबकारी अधिकारी को सर्विस ब्रेक और दोनों कर्मचारियों के वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि नए वित्तीय वर्ष में जिले में शराब की दुकानों का व्यवस्थापन किया जाना है। इसको लेकर मंगलवार को आबकारी अधिकारी को बैठक के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए। विभाग का कोई अन्य कर्मचारी भी कार्यालय में नहीं पहुंचा। जिस पर डीएम ने अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश के साथ दोपहर साढ़े तीन बजे जिला आबकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश कुमार त्रिपाठी कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। साथ ही सहायक लेखाकार धीरज भट्ट और कनिष्ठ सहायक मनीष रावत भी कार्यालय से नदारद मिले। कार्यालय में एकमात्र पीआरडी कर्मचारी ही मौजूद था। डीएम ने कहा कि महत्वपूर्ण समय में किसी का भी कार्यालय में उपस्थित न होना चिंताजनक है। इस मामले में कार्रवाई के लिए हायर अथोरिटी को लिखा जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
