*DM-SP द्वारा चिन्यालीसौड़ हवाईपट्टी पर राहत कार्यों का लिया गया जायजा*
*आपदा ग्रस्त क्षेत्र हेतु खाद्यान व दैनिक उपयोग की वस्तुओं की सप्लाई लगातार जारी*
हर्षिल, धराली आपदा प्रभावित क्षेत्र में खाद्यान्न आवश्यक उपयोग की सभी वस्तुओं की आपूर्ति का कार्य निरंतर जारी है, ITBP मातली तथा हवाई पट्टी चिन्यालीसौड़ से हेली सेवा के माध्यम से रसद पहुंचाया जा रहा है। *आज जिलाधिकारी उत्तरकाशी श्री प्रशांत आर्या एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल द्वारा चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्यों तथा आपदा प्रभावित क्षेत्र में भेजी जा रही राहत सामग्रियों का जायजा लिया गया।*
आपदा ग्रस्त क्षेत्र तक राहत सामग्री पहुंचान में जुटे अधिकारियों को खाद्यान व जरूरी वस्तुओं की सप्लाई के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आपदा प्रभावित क्षेत्र में भेजे जा रहे समाग्री के भण्डारण तथा रख-रखाव के सम्बन्ध में उचित निर्देश दिये गये।
आपदा के बाद से ही उत्तरकाशी पुलिस-प्रशासन व बचाव दल लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं। आपदाग्रस्त क्षेत्र धराली हर्षिल के आस–पास के गांवों में टीमें घर–घर जाकर खाद्यान्न और दैनिक उपयोग की सभी वस्तुएं लगातार वितरित कर रहे हैं।
रोड़ कनेक्टिविटी बाधित होने के कारण वायु सेना के चिनूक, एमआई 17 और एएलएच हेलिकाप्टर से हर्षिल, धराली क्षेत्र मे रसद व आवश्यक उपयोग की वस्तुओं की लगातार सप्लाई की जी रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
