नगर निगम को मिली 58 नई गाड़ियां नगर निगम देहरादून में कूड़ा उठान से संबंधित लोगों की शिकायतों का अब जल्द ही निस्तारण होने जा रहा है। नगर निगम ने अपने 100 वार्डो से शत प्रतिशत कूड़ा उठान को लेकर शासन को 58 गाड़ियों का प्रस्ताव भेजा था, जिसकी स्वीकृति मिलने पर नगर निगम को गाड़ियां सौंप दी गई है। इसका कल मुख्यमंत्री द्वारा शुभारंभ भी किया जाएगा।
नगर आयुक्त गौरव कुमार ने इसको लेकर कहा कि इन अतिरिक्त वाहनों के मिलने से नगर निगम द्वारा घरों से कूड़ा उठान बेहतर ढंग से किया जा सकेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जो डस्टबिन फ्री अभियान प्रदेश में चल रहा है उसमें भी इन अतिरिक्त गाड़ियों से मदद मिलेगी।
जहां एक और शत प्रतिशत कूड़ा उठान को बेहतर किया जाएगा वहीं शहर को डस्टबिन फ्री भी किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि शहर में कुछ स्थानों से डस्टबिन हटा दिए गए हैं शेष स्थानों से भी डस्टबिन जल्द ही हटा लिए जाएंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें