UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-यहां लगातार डोल रही धरती, भूकंप के चलते डीएम ने जारी किए अब यह निर्देश

NewsHeight-App

भूकंप के चलते डीएम ने जारी किए अब यह निर्देश

जिले में दो दिनों से भूकंप के हल्के झटके झटकों की पुनरावृत्ति होने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आम लोगों को सतर्क रहने तथा भूकंप से सुरक्षा हेतु जरूरी सावधानियां बरतने की अपील करने के साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों व संगठनों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि भूकंप के झटकों की पुनरावृत्ति होने से आम लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं और न ही अफवाहों या भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान दें, लेकिन सभी लोगों को सावधान रहकर भूकंप से सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक एहतियातों का पालन करने के साथ ही किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखनी चाहिए।

 

 

उत्तरकाशी एवं आस-पास के क्षेत्र में गत दिनांक 24.01.2025 को प्रातः 7.41 एवं पुनः 8.19 बजे भूकंप के दो झटके महसूस किए गए थे। रेक्टर पैमाने पर इन भूकंपीय हलचलों की तीव्रता क्रमशः 2.7 एवं 3.5 दर्ज की गई थी। इसके बाद आज दिनांक 25.01.2025 को प्रातः 5.47 बजे के बाद पुनः सांय 4.58 बजे तथा 5.08 बजे भूकम्प के हल्के झटके महसूस किये गये है। आज प्रातः आये भूकंप की तीव्रता रेक्टर पैमाने पर 2.5 आंकी गई थी, जबकि सायं के समय महसूस किए गए दोनो झटके रिक्टर स्केल पर दर्ज नहीं हुए हैं।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने लगातार आ रहे भूकम्प के झटकों के दृष्टिगत जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र सहित आपदा प्रबंधन से जुड़ी सभी इकाईयों को निरंतर सतर्क रहकर निगरानी व समन्वय बनाए रखने के साथ ही सभी सम्बन्धित खोज-बचाव टीमों, आईआरएस प्रणाली में नामित नोडल अधिकारियों और सभी सम्बन्धित विभागों को पूरी तैयारी के साथ ही एलर्ट पर रहने के निर्देश दिये हैं।

जिला प्रशासन के द्वारा आम लोगों को सुरक्षित भवनों में रहने की अपेक्षा करने के साथ ही भूकंप सुरक्षा से जुड़ी हिदायतों को लेकर परामर्शिका एवं आपातकालीन सेवा व सहायता के लिए दूरभाष नंबर भी जारी किए हैं।

जन-सामान्य हेतु परामार्शिका

भूकंप के दौरान:-

भूकंप के दौरान शांति बनाए रखें।
यदि आप घर के अन्दर है तो मजबूत टेबिल आदि के नीचे रहें। दीवारों, कांच की खिडकियों एवं भारी सामान से दूर रहें तथा लिफ्ट आदि का उपयोग न करें।
यदि आप घर के बाहर हैं, तो तुरंत खुले मैदान में जाएं और किसी भी इमारत या बिजली के खंभे से दूर रहें।
यदि आप गाड़ी चला रहे हैं, तो तुरंत गाड़ी से बाहर निकलें और एक सुरक्षित स्थान पर जाएं।
भूकंप के बाद:-

भूकंप के बाद, सावधानी से आगे बढ़ें और अपने आसपास के क्षेत्र का मुआयना करें।
किसी भी क्षतिग्रस्त इमारत में न जाएं, क्योंकि यह खतरनाक हो सकता है।
यदि आपको लगता है कि बिजली या गैस की आपूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई है, तो तुरंत इसे बंद करें।
चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है, तो तुरंत आपातकालीन सेवाओं को बुलाएं

भूकंप के लिए तैयारी:-

रेडियों/टीवी पर आधिकारिक सूचनाओं का संज्ञान ले और अनुपालन करें।
आपातकालीन योजना बनाएं जिसमें आपके परिवार के सदस्यों के लिए सुरक्षित स्थानों की जानकारी शामिल हो।
आपातकालीन किट तैयार करें जिसमें आवश्यक वस्तुओं जैसे कि पानी, भोजन, प्रथम उपचार किट और फ्लैशलाइट शामिल हों।
नियमित रूप से अभ्यास करें ताकि आप और आपका परिवार भूकंप के दौरान क्या करना है, इसके लिए तैयार हों।
आपात स्थिति में निम्न दूरभाष नम्बर पर सम्पर्क करें:-

जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्त्तरकाशी-
01374-222126
(टोलफ्री 1077), 222722, मो0 7500337269

पुलिस कन्ट्रोल रूम- 112 टोलफ्री, 9411112976

अग्निशमन केन्द्र-7055988055

एम्बुलेंस सेवा-108 टोलफ्री,

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top